Karauli News:प्रशासन की लापरवाही दे रहा है बड़े हादसे को दावत,एक बार फिर से सड़क पर धंसी चलती ट्रैक्टर ट्रॉली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2264483

Karauli News:प्रशासन की लापरवाही दे रहा है बड़े हादसे को दावत,एक बार फिर से सड़क पर धंसी चलती ट्रैक्टर ट्रॉली

Karauli News: करौली में शहर के बीचों बीच सड़क पर चलती ट्रैक्टर ट्रॉली धंस गई. ट्रैक्टर ट्रॉली राशन के गेहूं से भरी थी. गनमीत रही की इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ. 

Karauli News

Karauli News:जिला मुख्यालय पर शहर के बीचों बीच घनी आबादी वाले बड़ी हटरिया चौराहे पर रविवार सुबह राशन के गेंहू से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर चलती हुई धंस गई. सड़क पर और आसपास किसी के मौजूद नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. 

ट्रॉली के सड़क पर धंसने से आधा घंटे से अधिक समय तक रास्ता अवरुद्ध हो गया.जिससे बड़ी हटरिया क्षेत्र में जाम लग गया. जाम के चलते वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.हालांकि बाद में राशन के गेंहू की बोरियों को खाली कर ट्रैक्टर ट्रॉली को बाहर निकाला गया. उसके बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ.

दरअसल शहर के हिंडौन दरवाजे से फूटाकोट चौराहे जाने वाले वन-वे मार्ग पर बड़ी हटरिया सिनेमा हाल की गली क्षेत्र में सड़क पर ओएफसी केबल डालने के बाद पाइप लाइन में लीकेज और सीवर टैंक के धंसने से सड़क पर गड्ढा हो गया. 

पूर्व में 7 जुलाई और 25 जुलाई 2023 को भी गड्ढे में ट्रैक्टर ट्रॉली धंस गई थी. बाद में पत्थर मिट्टी डालकर नगर परिषद ने गड्ढे को भरवा दिया. रविवार सुबह लगभग पौने नौ बजे एक बार फिर राशन के गेहूं लेकर जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली बैठक ले गई. 

ट्रैक्टर ट्रॉली इतनी धंस गई कि सड़क में करीब डेढ़ से दो फीट का गहरा गड्ढा हो गया. गनीमत ये रही कि सड़क पर किसी राहगीर या वाहन के मौजूद नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया. इधर इस घटना के बाद शहरवासियों में आक्रोश व्याप्त हैं. 

शहरवासियों का कहना है कि नगर परिषद की अनदेखी और लापरवाही की वजह से हादसा हुआ है. लोगों का कहना है कि नगर परिषद सड़कों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती है. कोई निर्माण होता है, तो ठेकेदार सड़कों को खोद कर चले जाते है,जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. आपको बता दें कि जिस जगह हटरिया चौराहे के पास ये दुर्घटना हुई है. उस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आवागमन होता है.

यह भी पढ़ें:रांझा, मजनूं नहीं ये था असली प्रेमी, राजकुमारी के लिए नाखून से खोद दी झील

Trending news