Trending Photos
Karauli News: करौली के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को एथलेटिक्स प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया .
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नत्थू सिंह राजपूत ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं सोमवार को आयोजित होने थी लेकिन बारिश के चलते मंगलवार को आयोजित हुई. इस दौरान 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 1500 मीटर छात्र/छात्राओं की दौड़, भाला फेंक व डिस्क थ्रो छात्र/छात्रा प्रतियोगिता, गोला फेंक छात्र प्रतियोगिता, ऊंची कूद व लम्बी कूद छात्र प्रतियोगिता तथा म्यूजिक चैयर व क्रिकट बॉल थ्रो स्पर्धाएं हुई.
वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काव्यपाठ, एकल गायन, एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्यों का आयोजन किया.
राजकीय महाविद्यालय करौली में सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित साहित्यिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर रंगारंग व आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य नत्थू सिंह ने किया.
समिति के प्रभारी डॉ. दामोदर लाल मीना ने बताया कि कविता पाठ में वर्षा मीना प्रथम, प्रशान्त कौशिक ने द्वितीय स्थान व दिलखुश कुमार मीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. एकल गायन में प्रशान्त कौशिक ने प्रथम व वर्षा मीना ने द्वितीय स्थान और लाली मीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. समूह नृत्य में दीपिका, लालू, कृष्णा पार्टी प्रथम रहीं, आयूषी, निशा एण्ड पार्टी द्वितीय स्थान पर रहीं, आशीष मीना एण्ड पार्टी तृतीय स्थान पर रहीं.
विद्यार्थियों ने देश भक्ति से भरपूर शिक्षाप्रद कविताएँ व एकल गायन प्रस्तुतियाँ दीं. कार्यक्रम के अन्त में समिति के प्रभारी दामोदर लाल मीना व प्राचार्य नत्थू सिंह ने सभी का आभार जताया.
महाविद्यालय में एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर छात्र दौड़ में कृष्णपाल व छात्रा दौड़ में ज्योति जाटव, 200 मीटर छात्र दौड़ में कृष्णपाल व छात्रा दौड़ में कृष्णा जादौन, 400 व 1500 मीटर छात्र दौड़ में राजेश गुर्जर, भाला फेंक में छात्र कुलदीप सिंह, छात्रा शिमला मीना व डिस्क थ्रो में छात्र मुन्ना लाल व छात्रा शिमला मीना विजेता बनी. इसी प्रकार लम्बी कूद में छात्र हरिओम गुर्जर, म्यूजिक चेयर में दीपिका जादौन व क्रिकट बॉल थ्रो में छात्रा ज्योति जाटव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.