सैनी समाज के मुताबिक अपनी जायज मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है
Trending Photos
Todabhim : राजस्थान के करौली के टोडाभीम कस्बे में सैनी समाज के लोगों ने, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर फल सब्जी की दुकानों को अनिश्चित काल के लिये बंद करने का निर्णय लिया है, जिसको लेकर कस्बे के जीप स्टैण्ड पर स्थित सैनी समाज बैठक हुई.
11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकाल के लिए फल सब्जी की दुकानों समेत सैनी समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया और कस्बे में घूमकर समाज के लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की गयी. इससे पहले सोमवार को सैनी समाज के लोगों की तरफ से एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीना को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.
ज्ञापन के जरिए सैनी समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि हाल ही में जयपुर में किए गए आंदोलन के दौरान पुलिस प्रशासन की तरफ से सैनी समाज के लोगों को बेवजह मारा पीटा गया और उन पर मुकदमें दर्ज किए गए जिससे सैनी समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है.
उन्होंने बताया कि सैनी समाज अपनी जायज मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है. माली सैनी समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि 11 सूत्री मांगों को लेकर उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन और दुकानें बंद रखने का आह्वान किया गया है. सरकार जल्द ही उनकी मांगों को नहीं मानती है तो उनके द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी
करौली की खबरों के लिए क्लिक करें
Bandikui : कृषि उपज मंडी में मेन गेट किसानों ने किया बंद, कहा- बाजरे का नहीं मिल रहा सही दाम