Baran Corona Update: 5 संक्रमितों में हल्के लक्षण होने से इन्हें घरों पर ही आइसोलेट कर दिया है. वर्तमान में जिले में कोरोना के 5 ही एक्टिव केस हैं.
Trending Photos
Baran: 22 दिन बाद जिले में बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराएंगे.
5 संक्रमितों में हल्के लक्षण होने से इन्हें घरों पर ही आइसोलेट कर दिया है. वर्तमान में जिले में कोरोना के 5 ही एक्टिव केस हैं.
यह भी पढे़ं- Baran: कड़ाके की सर्दी में ट्रैफिक के बीच तांगा घोड़ों ने लगाई रेस
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पतराज नागर ने बताया कि रैंडम सैंपलिंग के दौरान बारां शहर में 2 लोग पॉजिटिव मिले. वहीं एक महिला समेत दो लोग छबड़ा उपखंड क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि 2 युवक अंता के उपखंड क्षेत्र के एक गांव के निवासी हैं. छबड़ा के दोनों संक्रमितों की आरटीपीसीआर जांच की गई थी. इसमें वे पॉजिटिव मिले हैं जबकि अंता क्षेत्र निवासी युवक का एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें वह संक्रमित पाया गया है. इन 5 संक्रमितों की हालत ठीक है, ऐसे में इन्हें घरों पर ही आइसोलेट कर उपचार दिया जा रहा है.
संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही
बारां शहर में दो लोग वहीं छबड़ा क्षेत्र में जो दो संक्रमित मिले हैं, उनमें एक 26 वर्षीय विवाहिता है. इन दोनों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. वहीं अंता क्षेत्र में एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला युवक गत 27 दिसम्बर को झालावाड़ परीक्षा देने गया था. विभाग के अधिकारियों ने रिपोर्ट मिलने के बाद इन 5 को घरों पर आइसोलेट उपचार शुरू कर दिया है, साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. उनकी भी कोरोना जांच कराई जाएगी.
शहर में कोरोना समझाइश के लिए हुई गश्त
उधर, बारां शहर मे कलेक्टर राजेन्द्र विजय ओर एसपी कल्याण मल मीणा और छबड़ा में बुधवार शाम को डीएसपी पूजा नागर, सीआई नेकीराम और पुलिस बल ने नगर में पैदल गश्त की और दुकानदारों से बिना मास्क ग्राहकों को सामान नहीं देने की सख्त हिदायत दी. वहीं, मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी. पालिका प्रशासन नगर में मास्क वितरण भी रहा है.
प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ गया
गत 14 दिसम्बर को जिले में तीन कोरोना संक्रमित मिले थे, इन्हें गंभीर लक्षण नहीं होने से घरों पर आइसोलेट कर उपचार शुरू किया था. बाद में यह तीनों स्वस्थ हो गए थे. बुधवार को फिर से 5 संक्रमित मिलने से जिले में फिर से 5 एक्टिव केस हो गए. डॉ. नागर ने लोगों से कोरोना गाइड लाइन और सरकार के निर्देशों की पालना की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को पूरी ऐहतियात बरतनी चाहिए.
Reporter- Ram Mehta