झालावाड़ जिले के कामखेडा थाना क्षेत्र के कुंजरी गांव में विवाहिता महिला की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी गई.
Trending Photos
Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले के कामखेडा थाना क्षेत्र के कुंजरी गांव में विवाहिता महिला की गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी गई. महिला का शव उसके पीहर में घर के पास ही बाड़े में पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद पीहर पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पीहर पक्ष के लोगों ने मृतका के पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस (Jhalawar Police) ने बताया कि मृतका गुलशन उर्फ नैनी बाई की शादी साजिद नाम के युवक से की थी. मृतका के पिता ने आरोप लगाए कि शादी के बाद से ही पति सहित ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. हाल ही में दो-चार दिन पहले भी उसके साथ मारपीट कर झगड़ा किया था. जिसके बाद वो पीहर में रहने आ गई थी.
यह भी पढ़ें- प्रदेश की जनता को गुमराह न करें CM गहलोत, पेट्रोल-डीजल पर वैट कम कर राहत देंः डॉ. सतीश पूनिया
कल उसका पति उसे वापस लेने आया था, लेकिन वो साथ नहीं गई. जिस पर पति जान से मारने की धमकी देकर वापस चला गया था. जिसके बाद देर रात उसका पति ने अपने साथियों के साथ पीहर में पहुंचाऔर गुलशन को घर के पीछे बाड़े में बुलाकर गला दबाकर हत्या कर दी. फिर मौके से फरार हो गया.