जिला प्रमुख के बाद अब उप जिला प्रमुख के पद पर भी कोटा में बीजेपी ने किया कब्जा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1054974

जिला प्रमुख के बाद अब उप जिला प्रमुख के पद पर भी कोटा में बीजेपी ने किया कब्जा

कांग्रेस के सेंधमारी के सारे दावों को खारिज करते हुए बीजेपी के कृष्णकुमार ने कांग्रेस के अब्दुल सलाम को इन चुनावों में 13-10 के अंतर से मात दी.

जिला प्रमुख के बाद अब उप जिला प्रमुख के पद पर भी कोटा में बीजेपी ने किया कब्जा

Kota: जिला प्रमुख के बाद जिला परिषद कोटा के उप जिला प्रमुख पद पर भी बीजेपी (BJP) ने ही बाजी मारी है. कांग्रेस (Congress) के सेंधमारी के सारे दावों को खारिज करते हुए बीजेपी के कृष्णकुमार ने कांग्रेस के अब्दुल सलाम को इन चुनावों में 13-10 के अंतर से मात दी लेकिन कांग्रेस के लिये आज इटावा पंचायत समिति से अच्छी खबर आयी, जहां प्रधान के चुनाव में मात खाने के बाद कांग्रेस इटावा में अपना उपप्रधान बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढे़ं- Kota Chemical Factory Fire: फैक्ट्रियों में भीषण आग की वजह आई सामने, 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

कांग्रेस के बीरबल को 10 जबकि बीजेपी की ममता को 7 ही मत मिले. लाडपुरा पंचायत में भी प्रधान के साथ उप प्रधान भी कांग्रेस का बना है. कांग्रेस के अशोक कुमार निर्विरोध जीतकर लाडपुरा उपप्रधान निर्वाचित हुए हैं. वहीं उपप्रधान के चुनावों में खैराबाद में प्रधान बनाने के बाद पंचायत समिति उप प्रधान भी बीजेपी ने ही बनाया है. यहां भाजपा के सुनील गौतम ने कांग्रेस प्रत्याशी भीमराज गुर्जर के खिलाफ 14-9 से जीत दर्ज की.

यह भी पढे़ं- Kota: रिंकू की किस्मत ने बड़े-बड़ों को दी मात, लॉटरी से बने प्रधान

सांगोद में बीजेपी के ओमनागर ने कांग्रेस की अनूसुया को हराकर उप प्रधान चुनाव जीता तो वहीं सुल्तानपुर में बीजेपी के नरेश नरूका उप प्रधान बने हैं. कुल मिलाकर कोटा में बीजेपी ने 5 में से 4 पंचायतों में प्रधान बनाये लेकिन बीजेपी के उप प्रधान 3 ही पंचायतों में बने लेकिन जिला प्रमुख के साथ ही उप जिला प्रमुख भी कोटा में बीजेपी ने ही बनाये हैं.

Report : Himanshu Mittal

Trending news