Baran कलेक्टर ने आदिवासी बच्चों के साथ मनाई दीवाली, बांटे मिठाई-पटाखे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1018506

Baran कलेक्टर ने आदिवासी बच्चों के साथ मनाई दीवाली, बांटे मिठाई-पटाखे

कलेक्टर ने जिलवासियों से भी वंचित वर्ग के बीच पहुंचकर मिठाईयां और पटाखे देकर सार्थक दीपावली (Diwali 2021) मनाने की अपील की है.

बच्चों को मिठाई, पटाखे, गर्म कंबल आदि का वितरण किया.

Baran: राजस्थान के बारां (Baran News) में कलेक्टर राजेंद्र कुमार विजय (Rajendra Kumar Vijay) ने परिवार सहित रविवार को किशनगंज क्षेत्र के फल्दी सहरिया बंगला पहुंचे. वहां, सहरिया बच्चों और परिवार के बीच दीपावली मनाई. बच्चों को मिठाई, पटाखे, गर्म कंबल आदि का वितरण किया.

यह भी पढ़ेंः Baran के केलवाड़ा कस्बे में सड़क चौड़ी करने के लिए चला प्रशासन का हथौड़ा, पक्के भवन हो रहे हैं धराशाही

कलेक्टर ने जिलवासियों से भी वंचित वर्ग के बीच पहुंचकर मिठाईयां और पटाखे देकर सार्थक दीपावली (Diwali 2021) मनाने की अपील की है. रविवार दोपहर को कलेक्टर विजय ने परिवार सहित रिश्तेदार मुंबई और कोटा से बारां पहुंचे थे. साथ ही रोहित कुमार विजय, सुरेंद्र विजय, संकल्प विजय आदि फल्दी पहुंचे.

वहीं, कलेक्टर राजेंद्र विजय ने बताया कि परिजनों की इच्छा थी कि दीपावली पर्व आदिवासियों के बीच मनाया जाए. बच्चों को तिलक लगाकर माला पहनाकर मिठाईयां, पटाखे, गर्म कंबल बांटे. इस दौरान कलेक्टर ने कई बच्चों को खुर्द के हाथ से मिठाई खिलाई. वहीं, बच्चों के चेहरे पर खुशी देखती ही बनती थी. 

यह भी पढ़ेंः Baran: गायों की दुर्दशा को लेकर युवक का हंगामा, रखी यह बड़ी मांग

कलेक्टर विजय ने बताया कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है. हर घर में खुशियां बरसे, सभी प्रसन्न होकर दीपावली का उत्सव मनाएं इसलिए अपने आस-पास जो भी जरुरतमंद है, उनको अपनी क्षमता के अनुसार मिठाई, पटाखे, कपड़े आदि दें. 

Reporter- Ram Mehta 

Trending news