Baran News: 4-5 दिन पूर्व ही मृतका पीहर से आई थी, जो शुक्रवार को अपने ससुराल में फंदे से संदिग्ध अवस्था में लटकी मिली.
Trending Photos
Baran: बारां के अटरू थाना क्षेत्र के चेनपुरया गांव की एक नवविवाहित बंजारा महिला ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. लाठ खेड़ा निवासी पिंकी का विवाह चेनपुरया के रामसिंह बंजारा के पुत्र श्यामलाल बंजारा से हुआ था. जिसका गौना लगभग 6 माह पूर्व ही हुआ था.
मृतका के पीहर ससुराल में 3 किलोमीटर का ही अंतर है. बीते 4-5 दिन पूर्व ही मृतका पीहर से आई थी, जो शुक्रवार को अपने ससुराल में फंदे से संदिग्ध अवस्था में लटकी मिली. घटना की सूचना मिलते ही अटरू सीआई रामकिशन गोदारा, सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल मेहता दल-बल के साथ चेनपुरिया पहुंचे.
ये भी पढ़ें-Dungarpur: चोरी की वारदात का हुआ खुलासा, सामान सहित गिरफ्तार किए गए 3 चोर
इस दौरान उन्होंने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. वहीं, परिजनों की रिर्पोट पर सुसराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही, शादी को 7 वर्ष से कम समय होने के कारण प्रकरण की जांच उपखंड अधिकारी द्वारा की जा रही है.
(इनपुट-राम मेहता)