Bundi: MBA का स्टूडेंट चला रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा, पीटा एक्ट में गिरफ्तार
Advertisement

Bundi: MBA का स्टूडेंट चला रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा, पीटा एक्ट में गिरफ्तार

पुलिस ने रामनगर निवासी फोरमेन कंजर, मनीष कंजर, नयापुरा निवासी मनन भार्गव, कुशराज सिंह राजपूत को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है जबकि तीन नाबालिगों को दस्तयाब किया है. कार्रवाई के दौरान रामनगर इलाके में हड़कंप मच गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Bundi: बूंदी सदर थाना इलाके (Bundi Sadar Thana Area) के रामनगर कंजर कॉलोनी में पुलिस, सीडब्ल्यूसी और बचपन बचाओ एनजीओ ने देह व्यापार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है. 

साथ ही तीन नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया है. कार्रवाई करने के बाद सभी को सदर थाने लाया गया, जहां पर कार्रवाई की गई.

यह भी पढे़ं- कर्ज़ा चुकाने के लिए इस हद तक गया युवक, पुलिस ने दो घंटे में किया गिरफ्तार

 

पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार (Dharmendra Kumar) ने बताया कि लंबे समय से रामनगर कंजर कॉलोनी में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी, जिस पर एनजीओ और सीडब्ल्यूसी की टीम ने शनिवार रात संयुक्त कार्रवाई करते हुए रामनगर कंजर कॉलोनी के एक मकान पर दबिश दी. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर पथराव भी किया गया लेकिन पर्याप्त पुलिस जाब्ता होने से कार्रवाई सफल रही है. 

यह भी पढे़ं- Bundi- सुसाइड नोट लिखकर कर्मचारी लापता, पत्नी ने करवाई रिपोर्ट दर्ज

 

पुलिस ने रामनगर निवासी फोरमेन कंजर, मनीष कंजर, नयापुरा निवासी मनन भार्गव, कुशराज सिंह राजपूत को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है जबकि तीन नाबालिगों को दस्तयाब किया है. कार्रवाई के दौरान रामनगर इलाके में हड़कंप मच गया.

देह व्यापार का धंधा जोरों पर 
देह व्यापार में जिले का रामनगर कंजर कॉलोनी इलाका ही नहीं, कई अन्य इलाकों में भी इसी तरह देह व्यापार का धंधा जोरों पर है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाती. नेशनल हाईवे 52 पर स्थित कई ढाबो और होटलों में भी देह व्यापार का धंधा जारी है हालांकि पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने आगे भी इसी तरह कार्रवाई करने की बात कही है. पीटा एक्ट में गिरफ्तार किए गए दो आरोपी कोटा के नयापुरा निवासी ममन भार्गव और कुशराज सिंह राजपूत एमबीए के स्टूडेंट हैं और कोटा में अध्ययनरत हैं. दोनों कोटा से शनिवार को रामनगर में आए हुए थे. वीकेंड होने के कारण कोटा में पढ़ रहे स्टूडेंट का अक्सर रामनगर क्षेत्र जमावड़ा लगा रहता है.

पीटा एक्ट की कार्रवाई जारी 
बचपन बचाओ एनजीओ, सीडब्लूसी टीम ने रामनगर कंजर बस्ती में रेड की थी. सर्च के दौरान फोरमेन के मकान में तीन लड़किया मिली हैं, जो माइनर है. इनका एज मेडिकल करवाकर सीडब्लूसी के सुपुर्द कर दिया है. पीटा एक्ट की कार्रवाई जारी है. चार आदमियों को डेटेन किया है. फोरमेन, मनीष और दो कस्टमरों को गिरफ्तार किया है.

Reporter- SANDEEP VYAS 

Trending news