राजस्थान के कोटा संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) केसी मीणा ने शहर में नगर निगम की तरफ से संचालित रैन बसेरों (Night Shelters)का औचक निरीक्षण किया.
Trending Photos
Kota : राजस्थान के कोटा संभागीय आयुक्त (Divisional Commissioner) केसी मीणा ने शहर में नगर निगम की तरफ से संचालित रैन बसेरों (Night Shelters)का औचक निरीक्षण किया. संभागीय आयुक्त केसी मीणा सबसे पहले संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) में चल रहे रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे. जिसके बाद इंदिरा गांधी रसोई का भी निरीक्षण संभागीय आयुक्त ने किया.
यहां भी पढ़ें : पुलिस पर विधायक चंद्रकांता मेघवाल के तीखे बोल, जानिए क्या कहा
जो लोग रैन बसेरों में रुके हुए थे, उन लोगों से मीणा ने बात की और उनकी तकलीफ जानी. वही दूसरी ओर मीणा ने जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल भी बांटे. मीडिया से बात करते हुए संभागीय आयुक्त ने कहा कि, निरीक्षण के दौरान कई जगह खामियां मिली है. अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. जल्दी खामियों को दुरुस्त करवा दिया जाएगा. वहीं कुछ लोगों ने मीणा को अपनी समस्याएं भी बताई समस्याओं को हल करने के लिए संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए.
यहां भी पढ़ें : पति की अर्थी देखकर पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ जली चिताएं तो रो पड़े गांववाले
संभागीय आयुक्त ने विज्ञान नगर रेन बसेरा मेडिकल कॉलेज रैन बसेरा में भी नागरिकों से नगर निगम के बनाए गए रैन बसेरे में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और कंबल बांटे. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को रैन बसेरों में आने वाले नागरिकों का रिकॉर्ड रखने और कंबल और भोजन की व्यवस्था ठीक करने को कहा. रैन बसेरों में पेयजल और स्थाई रैन बसेरों में टीवी की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए गए. संभागयी आयुक्त के साथ, नगर निगम आयुक्त वासुदेव मलावत, कीर्ति राठौड़ और उपायुक्त गजेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.