बारां में चुनावी ड्यूटी पर लगी सरकारी बसें, मनमाना किराया वसूल रहे प्राइवेट बस संचालक
Advertisement

बारां में चुनावी ड्यूटी पर लगी सरकारी बसें, मनमाना किराया वसूल रहे प्राइवेट बस संचालक

राजस्थान के बारां जिले (Baran News) के अन्ता में पंचायती राज चुनाव होने के चलते इन दिनों बसों (Bus) से सफर करने वाले यात्रियों को डबल किराया देना पड़ रहा है.  चुनाव को लेकर ज्यादातर बसों को प्रशासन ने अपने कब्जे में रखा है, जिससे आम यात्री परेशान है.  यह भी पढ़ें: कांग्रे

यात्रियों को बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

Baran: राजस्थान के बारां जिले (Baran News) के अन्ता में पंचायती राज चुनाव होने के चलते इन दिनों बसों (Bus) से सफर करने वाले यात्रियों को डबल किराया देना पड़ रहा है. 

चुनाव को लेकर ज्यादातर बसों को प्रशासन ने अपने कब्जे में रखा है, जिससे आम यात्री परेशान है. 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने रैली में भीड़ को बताया रिकॉर्ड तोड़, विपक्ष ने बताया फ्लॉप शॉ

यात्रियों को बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं मौके का फायदा उठाकर प्राइवेट बस संचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं. 

वहीं कस्बे में बस स्टैंड नहीं होने से मुख्य मार्ग पर यात्रियों की भीड़ रहती है और हमेशा हादसे का डर (Accident Fear) बना रहता है. 

Report: Chandra Prakash

Trending news