Trending Photos
Kota: कोटा में तमाम कोशिशों के बावजूद बिजली चोरी और छीजत रोकने में नाकाम रहे जयपुर विद्युत वितरण निगम ने इस दिशा में फिर नई कवायद शुरू की है. निगम की ओर से विद्युत चोरी छीजत में कमी लाने के लिए डीटीएम (डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर मीटर) लगाया जाएगा. इसका काम भी निगम ने शुरू कर दिया है. निगम अधिकारियों का मानना है कि इससे बिजली चोरी की वास्तविक जानकारी मिल सकेगी. यह डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर मीटर शहर के प्रत्येक बिजली के ट्रांसफर पर लगेगा.
उल्लेखनीय है कि शहर में बिजली चोरी का आकड़ा काफी ज्यादा है. बिजली के खंबों पर केबल बिछाने के बाद भी यहां बिजली चोरी कम नहीं हो सकी. यहां कई इलाकों में खुलेआम बिजली के तारों पर आकड़े नजर आते है. बिजली के ट्रांसफार्मरों पर वैद्य उपभोक्ताओं से ज्यादा अवैध कनेक्शनों का भार है. ऐसे में ट्रांसफार्मरों पर भी लोड बढऩे से बिजली आपूर्ति व्यवस्था बार-बार बाधित होती है. वहीं कई इलाकों में लोगों को कम वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है. अब विद्युत निगम ने इस समस्या से निपटने के लिए शहर के प्रत्येक ट्रांसफार्मरों पर डीटीएम लगाने की कवायद शुरू कर दी है.
होगी प्रभावी मॉनिटरिंग
निगम अधिकारियों की माने तो डीटी मीटर लगने के बाद ट्रांसफार्मर स्तर तक प्रभावी मॉनिटरिंग होगी. यह मीटर ट्रांसफार्मर से हो रही खपत का डाटा संग्रहित कर उसे ऑनलाइन करेगा. इससे प्रत्येक ट्रांसफार्मर से जुड़े बिजली के कनेक्शन पर हो रही बिजली खपत और आपूर्ति का सहजता से पता लगाया जा सकेगा. सम्बंधित अधिकारी कार्यालयों में बैठ कर एक-एक ट्रांसफार्मर पर बिजली खपत व आपूर्ति की जानकारी ले सकेंगे.
फिर होगी कार्रवाई
ट्रांसफार्मरों पर डीटी मीटर लगने के बाद वास्तविक खपत की सटीक जानकारी सामने आएगी. इसके बाद जिस ट्रांसफार्मर पर निर्धारित लोड से अधिक बिजली खपत होगी. उसी क्षेत्र में अभियान चलाकर बिजली की चोरी को रोकने को लेकर निगम स्तर से कार्रवाई की जाएगी. सांगोद शहर में प्रारंभिक चरण में 100 केवी से ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मरों पर इन डीटी मीटर को लगाया जाएगा. चोरी छीजत में कमी लाने के लिए शहर में डीटीएम लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. इससे चोरी छीजत ओर आपूर्ति के अंतर का पता लग जाएगा. पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी.
कोटा जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
ये भी पढ़े- 36 साल पुरानी इस फोटो में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को पहचानिए, इसमें 2 दूसरे दिग्गज भी शामिल
ये भी पढ़े- राजस्थान के 36 जिला न्यायाधीशों सहित 82 न्यायिक अधिकारियों ने की नालसा मीट में शिरकत