ई-मित्र पर वसूली जा रही थी तय से ज्यादा रकम, एसडीएम ने की ये बड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1167477

ई-मित्र पर वसूली जा रही थी तय से ज्यादा रकम, एसडीएम ने की ये बड़ी कार्रवाई

आवेदकों से ई-मित्र धारकों द्वारा राज्य सरकार द्वारा नियत दरों से अधिक राशि वसूलने की शिकायत राजस्थान सम्पर्क पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 181 पर प्राप्त होने पर एसडीएम राजेश डागा के निर्देशन में  मंगलवार को सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ramganj Mandi: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का ऑनलाइन आवेदन पॉर्टल पिछले 2 वर्षों से बंद होने के कारण उपखण्ड क्षेत्र में बड़ी संख्या में ई-मित्र के माध्यम से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. ग्रामीण अंचल के निवासी और मजदूर वर्ग जानकारी के अभाव में ई-मित्र धारकों को पेपर स्केन करने, फॉर्म भरने की मुंह मांगी रकम देकर अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन करवा रहे हैं.

साथ ही नागरिकों द्वारा ई-मित्र केन्द्रों पर डिजीटल प्रमाण पत्र सेवा भी ली जा रही है. आवेदकों से ई-मित्र धारकों द्वारा राज्य सरकार द्वारा नियत दरों से अधिक राशि वसूलने की शिकायत राजस्थान सम्पर्क पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 181 पर प्राप्त होने पर एसडीएम राजेश डागा के निर्देशन में  मंगलवार को सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.

ये भी पढ़ें-  राष्ट्रीय गान में बोले जाने वाली सभी जगहों की 'अमृत परिक्रमा' को निकले ये दो युवक

निरीक्षण के दौरान ई-मित्र धारक राकेश कुमार राठौड़ द्वारा आमजन से ई-मित्र सेवाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा तय दरों से अधिक राशि वसूल किए जाने के सत्यापन के उपरांत एसडीएम राजेश डागा द्वारा उक्त ई-मित्र कियोस्क धारक को 15 दिवस के लिये निष्क्रिय और 1 हजार रुपये  दंड के लिए कहा गया. उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा द्वारा अनियमितता बरतने पर अभी तक 12 ई-मित्र कियोस्क धारकों को निष्क्रिय किया गया है. साथ ही साथ एस.डी.एम राजेश डागा ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि यदि कोई भी ई-मित्र धारक नियत दर से अधिक राशि वसूलते हैं तो मोबाईल रिकॉर्डिंग/वीडियों रिकॉर्डिंग करें और कार्यालय में शिकायत दर्ज करवायें.

Trending news