Baran: अंता में शार्ट सर्किट से किराने की दुकान में लगी आग, काफी सामान जलकर हुआ राख
Advertisement

Baran: अंता में शार्ट सर्किट से किराने की दुकान में लगी आग, काफी सामान जलकर हुआ राख

आधे घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक दुकानदार का पचास हजार से अधिक का किराने का सामान जलकर खाक हो गया. 

आग से 50 हजार से अधिक का सामान खराब हो गया.

Baran: जिले के अंता में मालियों के मंदिर के नजदीक बम्बोरी तिराहे के पास रात 9 बजे एक किराना व्यापारी दुकान को बंद करके घर चला गया था. इसके बाद रात्रि 10 बजे दुकान से आग की लपटें उठती दिखी. इसके बाद दुकान मालिक को सूचना दी गई.

दुकान मालिक ने दुकान पर पहुंचकर खोला तो धुएं के साथ आग लपटें उठती दिखीं. इसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई. मौके पर नगर पालिका की दमकल पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. दुकान गाली में होने के कारण कारण दमकल को वहां पहुंचने में भारी समस्या का सामना करना पड़ा. 

यह भी पढे़ं - Bundi में बच्चों से भरी स्कूल वैन में लगी आग, बैग-बोतलें सब जलकर राख

 

आधे घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक दुकानदार का पचास हजार से अधिक का किराने का सामान जलकर खाक हो गया. 50 हजार से अधिक का सामान खराब हो गया.

यह भी पढे़ं - अश्लील वीडियो बनाने वाले निलंबित DSP हीरालाल सैनी और महिला कॉन्स्टेबल केस में आरोप पत्र पेश

 

इस दौरान मौके पर भरी भीड़ जमा हो गई और इस दौरान थाने का जाब्ता मौजूद रहा. वहीं, आसपास के दुकानदारों को आग दूसरी दुकानों में न फैल जाए, इसको लेकर दहशत में नजर आए. वहीं, आग लगने का कारण बिजली के तारों का शार्ट सर्किट के कारण लगना बताया जा रहा है.

Reporter- RAM MEHTA

 

Trending news