लाडपुरा में फॉलोअप शिविर का हुआ आयोजन, शहरों के लोगों की समस्याओं का किया समाधान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1197200

लाडपुरा में फॉलोअप शिविर का हुआ आयोजन, शहरों के लोगों की समस्याओं का किया समाधान

ग्राम पंचायत खेड़ारसूलपुर में राज्य सरकार के निर्देसानुसार प्रशासन ने गांव के साथ फॉलोअप शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया.

फॉलोअप शिविर का आयोजन हुआ

Ladpura: ग्राम पंचायत खेड़ारसूलपुर में राज्य सरकार के निर्देसानुसार प्रशासन ने गांव के साथ फॉलोअप शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया.  शिविर का शुभारंभ लाडपुरा उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल, प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू और विकास अधिकारी रामनिवास मीणा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर विधिवत पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर किया गया.

पंचायत समिति लाडपुरा विकास अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार आई एल आर सर्किल पर आई एल आर क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों के लिए शिविर आयोजित किये जा रहे है इसी क्रम में खेड़ारसूलपुर आईएल आर सर्किल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खेड़ारसूलपुर, आरामपुरा और भीमपुरा का फॉलोअप शिविर आयोजित किया गया. जिसमें ग्राम पंचायत, शहरों के लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया.

ये भी पढ़ें : एक टॉफी की चाहत ने बर्बाद कर दी मासूम की जिंदगी, युवक ने बनाया हवस का शिकार

इस शिविर में 19 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए. शिविर में राजस्व विभाग में नामांतरण और रास्ते के प्रकरणों का निस्तारण किया गया और मनरेगा में कार्य की मांग के लिए ग्राम पंचायत ने 395 व्यक्तियों के प्रपत्र 6 भरवाए गए. शिविर में खेड़ा रसूलपुर ने 31 आवासीय पट्टों को तैयार कर वितरण की कार्यवाही की गई और प्रधानमंत्री आवास के शौचालय विहीन 20 परिवारों के आवेदन पत्र तैयार किए गए. मृत्यु के 7 और विवाह के 11 पंजीयन कर प्रमाण पत्र जारी किए गए. 10 प्रधानमंत्री आवासों की किस्त जारी की गई. पशुपालन विभाग से पांच बंध्याकरण और 40 को क्रमी नाशक दवा पिलाई गई और 2 किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन तैयार किए गए. 27 पशुओं का उपचार किया गया. 

‌‌शिविर में पीएचईडी विभाग ने 7 हैंड पंपों की मरम्मत का कार्य किया. कृषि विभाग ने 28 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण किया.  विद्युत विभाग ने डिमांड नोटिस जारी कर चार व्यक्तियों को विद्युत कनेक्शन दिए. सहकारिता विभाग ने दो डिफाल्टर को ऋण वितरण किया. रोडवेज विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती यात्रा के 9 पासजारी किए. 

इसके साथ ही चिकित्सा विभाग ने सात व्यक्तियों को कॉविड के टीके लगाए. 68 OPD मरीजों के उपचार किए गए. 8 व्यक्तियों के ब्लड शुगर की जांच और 8 व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर की जांच की गई.

इस दौरान शिविर में पंचायत समिति सदस्य अनूप मेहरा, सहायक विकास अधिकारी महेश कुमार जेसवानी, सरपंच बृजमोहन मालव, उप सरपंच कपिल गुर्जर, नायब तहसीलदार, श्याम बिहारी पोरवाल, ग्राम सेवक सीमा तम्बोली, क़ानूगा नरेन्द्र नागर, पटवारी संजय कुशवाह, सरपंच सरिता मेहरा, कनिष्ठ अभियंता पंकज भारद्वाज, एलडीसी सुनीता नागर,  प्रशांत व्यास सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे. 

Trending news