Kota Crime News:राजस्थान के कोटा में एक दिन पहले रील बनाने के दौरान गोली लगने से युवक की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है.मामले पर बात करते हुए मृतक यशवंत के पिता ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है.
Trending Photos
Kota Crime News:राजस्थान के कोटा में एक दिन पहले रील बनाने के दौरान गोली लगने से युवक की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है.मामले पर बात करते हुए मृतक यशवंत के पिता ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है.
मौत के मामले में नया मोड़
पीड़ित पिता का कहना है की उन्हें यशवंत के कुछ दोस्तों ने कहा है की यशवंत की कुछ दोस्तों से झड़प हुई थी, और इसीलिए यशवंत को प्लान बनाकर कुछ लोग कोटा ले आए.जहां उन्होंने रील बनाने की बात कहकर अचानक से गोली चला दी.
#Kota के अस्पतालों के हाल बेहाल
लंबी लंबी कतारों में घंटों करना पड़ता है मरीजों को इंतजार, पर्ची कटने के बाद डॉक्टर को दिखाने की होती है कतार, 100 करोड़ से तैयार हुई अस्पताल की बिल्डिंग, लेकिन मरीजों को बेडशीट तक लानी पड़ती है घर से@RajGovOfficial @Zeenewskk #LatestNews…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 2, 2024
पिता ने जताई हत्या की आशंका
पीड़ित पिता की रिपोर्ट के आधार पर महावीर नगर थाना पुलिस ने मृतक यशवंत के दोस्त उदय एवम अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.वहीं मामले में सामने आया है की रील बनाते समय यूज में ली गई पिस्टल भी अवैध दी थी .
#Kota: रील बनाते समय पिस्टल चलने से युवक की मौत से जुड़ी खबर
मामले में मृतक यशवंत की हत्या की साजिश की बात आ रही सामने, कई सवालों के उत्तर में छुपे है यशवंत की मौत के राज, अवैध पिस्टल लेकर रील क्यों बना रहे थे युवक, वहीं सबसे बड़ा सवाल पिस्टल लोडेड क्यों रखी गई? पुलिस की जांच…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 2, 2024
अब पुलिस जांच में जुटी हुईं है की आखिर अवैध पिस्टल लेकर युवक रील क्यों बना रहे थे.वहीं अवैध पिस्टल कहां से आई और पिस्टल लोडेड क्यों थी.उसमे कारतूस क्यों डाले गए.इन सवालों के जवाब पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएंगे.