Kota news: नई कोलोनी में मुक्तिधाम का अभाव, खुले में करना पड़ा अंतिम संस्कार, ग्रामीणों में आक्रोश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1793981

Kota news: नई कोलोनी में मुक्तिधाम का अभाव, खुले में करना पड़ा अंतिम संस्कार, ग्रामीणों में आक्रोश

kota news today: कोटा जिले के रामगंजमण्डी क्षेत्र में ताकली बांध डूब क्षेत्र की नई कॉलोनी में विभाग द्वारा ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही करवाने से ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा डूब क्षेत्र में आए लोगो के लिए कॉलोनी तो विस्थापित कर दी लेकिन कॉलोनी में मुक्तिधाम, सड़क, नालियां, रोड़ लाइट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई है.

Kota news: नई कोलोनी में मुक्तिधाम का अभाव, खुले में करना पड़ा अंतिम संस्कार, ग्रामीणों में आक्रोश

kota news: कोटा जिले के रामगंजमण्डी क्षेत्र में ताकली बांध डूब क्षेत्र की नई कॉलोनी में विभाग द्वारा ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही करवाने से ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा डूब क्षेत्र में आए लोगो के लिए कॉलोनी तो विस्थापित कर दी लेकिन कॉलोनी में मुक्तिधाम, सड़क, नालियां, रोड़ लाइट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई है जिसके चलते अब अंतिम संस्कार भी खुले में करना पड़ रहा है. 

ग्रामीणों ने बताया कि ताक़ली बांध बनने से सोहनपुरा गांव पूर्ण रूप से डूब में आया है जिसको यहां से खाली करवाकर एरीगेशन द्वारा डूंगरी के पास जमीन आवंटन कर बसाया गया है लेकिन विभाग कोलोनी में कुछ भी मूलभूत सुविधाएं सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई है उन्होंने बताया कि कोलोनी में रामनारायण बैरवा की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई जिसका अंतिम संस्कार करना ग्रामीणों के लिए चुनौती बन गया इसको लेकर लोगों ने कनिष्ठ अभियंता को सूचना दी उन्होंने मौके पर पहुंचकर कोलोनी के पास ही जगह बताई.

लेकिन कुछ ग्रामीणों ने कॉलोनी के पास अंतिम संस्कार करने पर आपत्ति जताई इसके बाद कॉलोनी से दूर जाकर खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ा लोगो का कहना है की बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में गाँव मे मुक्तिधाम की सुविधा का नही होना सबसे बड़ी परेशानी साबित हो रहा है कॉलोनी बसे वर्ष गुजर गए, लेकिन अभी तक जिम्मेदारों ने यहां सुविधाए उपलब्ध नही कराई है.

यह भी पढ़े- बाड़मेर में 19 साल के युवक को दिल दे बैठी 4 बच्चों की मां, उठाया ये बड़ा कदम कि डर के मारे भाग गया प्रेमी

 

Trending news