रामगंजमंडी: मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, OPD का आंकड़ा पहुंचा 500 के पार
Advertisement

रामगंजमंडी: मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, OPD का आंकड़ा पहुंचा 500 के पार

Ramganj Mandi: कोटा जिले की रामगंजमंडी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौसमी बीमारियों के चलते पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं यहां रोजाना ओपीडी में आने वाले मरीजों का आंकडा 500 से बढ़कर 700 हो रहा हैं. 

मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी

Ramganj Mandi: कोटा जिले की रामगंजमंडी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौसमी बीमारियों के चलते पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं यहां रोजाना ओपीडी में आने वाले मरीजों का आंकडा 500 से बढ़कर 700 हो रहा हैं. 

अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पताल की ओपीडी में मरीजों को लाइनें लगानी पड़ रही है. साथ ही मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण डॉक्टर के कमरों, दवा काउंटर और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Forest Guard Admit Card Download 2022: राजस्थान वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

वहीं चिकित्सा अधिकारी रईश खान ने बताया कि इस वर्ष सर्दी का आवागमन लेट होने के कारण और मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण अस्पताल में सर्दी जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 

वहीं जांच में अभी तक उपखंड क्षेत्र में 3 मरीज डेंगू के मिले हैं. साथ ही चिकित्सा विभाग हर मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए तैयार है. चाहे वो डेंगू हो या मलेरिया हो, हम आमजन से अपील भी कर रहे हैं कि किसी भी प्रकार की कोई भी बीमारी हो आप तुरंत अस्पताल जाकर अपनी जांच करवाए.

खबरें और भी हैं...

राजस्थान सरकार ने प्रतापगढ़ के 6000 किसानों को सौंपा अफीम की खेती का लाइसेंस, 5 नवंबर तक जारी रहेगी यह प्रक्रिया

राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल

Aaj Ka Rashifal: आज मीन की शादी के लिए आएगा रिश्ता, कर्क राशि की प्यार की तलाश होगी खत्म

Trending news