रास्ते में सनिजा बावड़ी के पास कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराई गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गए.
Trending Photos
Kota: जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र (Sultanpur Area) सनिजा बावड़ी गांव के पास एक कार संतुलन खोकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार सवार पांच जने घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है.
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर गांव निवासी संतोष सेन अपनी पत्नी रेनू, बेटी सविता और बेटे पीयूष समेत उसकी साली शिवानी के साथ कोटा जा रहे थे.
यह भी पढे़ं- पत्नी के मायके जाने पर पति ने दो बार खाया जहर, फिर भी नहीं मरा तो लगा ली आग
रास्ते में सनिजा बावड़ी के पास कार असंतुलित होकर पेड़ से टकराई गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गए. कार में घायल तड़पते रहे लेकिन किसी ने मदद नहीं की.
यह भी पढे़ं- Jhalawar: कुएं में डूबने से युवक की मौत, कृषि कार्य के दौरान हुआ हादसा
इस दौरान वहां से गुजर रहे गांववासी रामावतार सेन ने तुरंत सभी घायलों को अपने वाहन से सुल्तानपुर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सको ने संतोष सेन और उसकी पत्नी रेनू तथा शिवानी को कोटा रेफर कर दिया. दम्पति और किशोरी तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
Reporter- HEMANT SUMAN