सांगोद: जाते हुए मानसून के साथ एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, घायल पिता का रो-रोकर बुरा हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1389469

सांगोद: जाते हुए मानसून के साथ एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, घायल पिता का रो-रोकर बुरा हाल

विदा होता मानसून सोमवार को किशनपुरा गांव के एक परिवार को जीवनभर का दर्द दे गया. घटना के बाद परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया. अस्पताल परिसर में घंटों तक परिजन बिलखते रहे. 

सांगोद: जाते हुए मानसून के साथ एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, घायल पिता का रो-रोकर बुरा हाल

Sangod: विदा होता मानसून सोमवार को किशनपुरा गांव के एक परिवार को जीवनभर का दर्द दे गया. आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे मां-बेटे की मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे सांगोद चिकित्सालय से उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया. घटना के बाद परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया. अस्पताल परिसर में घंटों तक परिजन बिलखते रहे. 

सांगोद थाने के एसआई अभय सिंह ने बताया कि किशनपुरा गांव में सोमवार दोपहर को किशनपुरा निवासी पार्वती बाई पत्नी धीरप जाति मोग्या (35), शेलेष पुत्र धीरप मोग्या (10) व धीरप मोग्या (40) खेत में काम कर रहे थे. एकाएक मौसम बिगड़ गया और तेज आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. 

इसी दौरान जोरदार आकाशीय बिजली गिरने से पार्वती बाई और शेलेष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं धीरप गंभीर रूप से झुलस गया. आसपास मौजूद अन्य लोग दौड़कर पहुंचे और तीनों को सांगोद अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद धीरप को गंभीर झुलसे हालत में कोटा रेफर कर दिया. 

यह भी पढ़ेंः 

निकाह के बाद महरीन काजी ने शेयर की पहली तस्वीर, लोग बोले- उफ्फ्फ्फ..कयामत ढा रही हो

झुंझुनूं की बेटी ने मर्डर फिल्म के म्यूजिक पर वाइट साड़ी में ढाया सितम, फैंस बोले-आई भीगी मंदाकिनी की याद

IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने दीदी-जीजा के साथ फैमिली फोटो की शेयर, फैंस बोले-तीन सितारे एक साथ

महरीन काजी ने इंस्टा पर लिख दी दिल की बात, शौहर अतहर आमिर खान ने भी दिया प्यारा जवाब

 

Trending news