COVID-19 के मद्देनजर कामखेड़ा बालाजी धाम में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मंदिर बंद रखने के आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1059973

COVID-19 के मद्देनजर कामखेड़ा बालाजी धाम में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मंदिर बंद रखने के आदेश

राज्य सरकार ने कोरोना की नया गाइडलाइन में 200 व्यक्तियों से अधिक की भीड़ पर पाबंदी लगाई है.

1 जनवरी को मंदिर बंद रखने के आदेश

Jhalawar: झालावाड़ जिले का प्रसिद्ध हनुमान तीर्थ कामखेड़ा बालाजी का मंदिर नववर्ष के मौके पर कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए बंद रहेगा. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर और नव वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को झालावाड़ जिले सहित सीमावर्ती मध्य प्रदेश से भी सैकड़ों श्रद्धालुओं के कामखेड़ा बालाजी के दर्शनों के लिए पहुंचने की पूरी संभावना है.

ऐसे में कोविड के बढ़ते हालातों के मद्देनजर एसडीएम मनोहरथाना (Manohar Thana) ने  31 दिसंबर और 1 जनवरी को कामखेड़ा बालाजी मंदिर बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस दौरान मंदिर में केवल पुजारी ही पूजा कर पाएंगे तो वहीं श्रद्धालुओं के लिए मंदिर पट बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें- Jhalawar: दो पक्षों में खूनी झड़प, फायरिंग में एक दर्जन लोग घायल

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कोरोना की नया गाइडलाइन में 200 व्यक्तियों से अधिक की भीड़ पर पाबंदी लगाई है. ऐसे में नव वर्ष के मौके पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध कामखेड़ा बालाजी मंदिर तीर्थ को 2 दिनों के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है. प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 31 दिसंबर और 1 जनवरी के दिन दर्शन करने कामखेड़ा बालाजी तीर्थ पर नहीं पहुंचे.

Reporter: Mahesh Parihar

Trending news