कवाई इलाके के दिलोद हाथी ग्राम पंचायत के पास खेतों में कुछ लोगों ने पैंथर के मूवमेंट को देखा था जिसकी सूचना पर विभाग को दी गई.
Trending Photos
Baran Atru : राजस्थान के बारां के कवाई इलाके के दिलोद हाथी ग्राम पंचायत के पास खेतों में कुछ लोगों ने पैंथर के मूवमेंट को देखा था जिसकी सूचना पर विभाग को दी गई. सूचना के बाद बारां में जिला मुख्यालय से रेंजर प्रेमनारायण भारद्वाज के नेतृत्व में पहुंची टीम को पैंथर मूवमेंट का पता चला और फुट प्रिंट भी मिले.
यहां भी पढ़ें : वैक्सीनेशन नहीं होने पर स्टूडेंट का नाम स्कूल गेट पर होगा चस्पा, स्कूल पर होगी कार्रवाई
हाथी दिलोद सरपंच प्रतिनिधि नवल धाकड़ ने बताया कि एक युवक ने पैंथर का वीडियो बनाया था. वही गांव के कुछ लोगों ने पास के मोठपुर थानाधिकारी को इसकी सूचना भी दी थी. जिसके बाद वन विभाग ने गांव में दो कर्मचारी तैनात कर दिए थे और 5 कर्मचारियों की एक टीम को सीन रिक्रिएट और पैंथर की ट्रैकिंग के लिए भेजा गया. जहां पैंथर के फुट प्रिंट मिले.
यहां भी पढ़ें : पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर हुआ सक्रिय, नागौर सहित आस-पास के क्षेत्रों में हुई बारिश
सहायक वन संरक्षक दीपक गुप्ता ने बताया कि चार दिन पहले ग्रामीणों को पैंथर दिखाई देने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे. वीडियो में वन्यजीव के पैंथर होने की पुष्टि होने पर दिलोद हाथी गांव में दो वन कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इस गांव से शेरगढ़ अभयारण्य नजदीक होने से पैंथर के वहां से मूवमेंट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। गुरुवार को विभाग के पांच अन्य कर्मचारियों को मौके पर भेजा था। वहां वीडियो अनुसार पूरा सीन रिक्रिएट किया गया है। मौके पर पगमार्क भी तलाश कर ट्रैकिंग शुरू कर दी है।
Report : Ram Mehta