Ram Mandir: सोने-चांदी के राम मंदिर मॉडल और अंगूठी बनी आकर्षण का केंद्र,जानिए क्या है कीमत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2070080

Ram Mandir: सोने-चांदी के राम मंदिर मॉडल और अंगूठी बनी आकर्षण का केंद्र,जानिए क्या है कीमत

Ram Mandir: स्टोन, मैटल और लकड़ी के बाद बाजारों में अब सोने और चांदी के राम मंदिर मॉडल देखने को मिल रहे हैं.  ग्राहकों की डिमांड के आधार पर कुछ ज्वेलर्स ने शुद्ध सोने और चांदी के पानी से तैयार हुए मॉडल मार्केट में उतार दिए हैं.

Ram Mandir: सोने-चांदी के राम मंदिर मॉडल और अंगूठी बनी आकर्षण का केंद्र,जानिए क्या है कीमत

Ram Mandir: भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. अब बस एक ही दिन का समय रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में बचा है. वहीं व्यापारियों में भी राम मंदिर को लेकर उत्साह है. दिल्ली के कुछ बाजारों में विशाल राम मंदिर की प्रतिकृति पर आधारित बहुत सी वस्तुएं आ गई हैं.

स्टोन, मैटल और लकड़ी के बाद बाजारों में अब सोने और चांदी के राम मंदिर मॉडल देखने को मिल रहे हैं.  ग्राहकों की डिमांड के आधार पर कुछ ज्वेलर्स ने शुद्ध सोने और चांदी के पानी से तैयार हुए मॉडल मार्केट में उतार दिए हैं.चांदी के सिक्कों से लेकर अंगूठी में भी राम मंदिर का मॉडल मार्केट में देखने को मिल रहा है.जो देखने में काफी आकर्षक है.

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा की माने तो शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो गया है.लोग अपने मित्रों और रिश्तेदारों को गिफ्ट के रूप में राम मंदिर के सोने-चांदी के मॉडल भेंट कर रहे हैं. उनकी माने तो सिर्फ 22 जनवरी तक ही नहीं बल्कि आगे भी इन मॉडल्स की डिमांड रह सकती है.

आपको बता दें कि इस समय दिल्ली के कुछ बाजरों में सिक्कों पर बना भगवान श्रीराम का मंदिर मॉडल बिक रहा है.मार्केट में 10 ग्राम से 50 ग्राम वजन के चांदी के सिक्के उपलब्ध है. वहीं राममंदिर की अंगूठी भी लोगों का ध्यान आकर्षण कर रही है.15 ग्राम की अंगूठी 1 लाख रुपये तक मिल सकती है.10-15 दिन बाद पहले आपको अंगूठी के लिए ऑर्डर देना होगा. इसके अलावा सोने-चांदी का पानी चढ़े 3D राम मंदिर मॉडल भी लोगों को पसंद आ रहे हैं. इनकी कीमत की बात करें तो 6 इंच का मॉडल 2500 रुपये, 8 इंच का मॉडल 3500 रुपये और 12 इंच का मॉडल 5500 है. 

ये भी पढ़ें-

मुझे बहुत पीड़ा होती है जब कोई अज्ञानी, इतिहास से अनभिज्ञ, हलफनामा दे देते हैं कि राम काल्पनिक है- उपराष्ट्रपति धनखड़

Ram Mandir: पूर्व सीएम गहलोत का RSS और BJP पर तंज, शंकराचार्यों के राम मंदिर कार्यक्रम बहिष्कार को लेकर कही ये बात

 

Trending news