रामगंजमंडी: NSUI कार्यकर्ताओं ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, छात्र चेतना यात्रा का भी हुआ आगाज
Advertisement

रामगंजमंडी: NSUI कार्यकर्ताओं ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, छात्र चेतना यात्रा का भी हुआ आगाज

Ramganj Mandi, Kota News: राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया है. इसके साथ ही छात्र चेतना यात्रा का आगाज 2 दिसम्बर से एनएसयूआई संगठन रामगंजमंडी ने किया है.

रामगंजमंडी: NSUI कार्यकर्ताओं ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, छात्र चेतना यात्रा का भी हुआ आगाज

Ramganj Mandi, Kota News: राजस्थान के कोटा जिले की रामगंजमंडी राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष काजल सुमन ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा महाविद्यालय की समस्याओं से निजात पाने हेतु कई वर्षों से सोये हुए जनप्रतिनिधिओं को जगाने हेतु सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसमें रामगंजमंडी के स्थानीय नेताओं द्वारा कई वर्षों से महाविद्यालय की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. 

साथ ही महाविद्यालय पी जी और महाविद्यालय में विज्ञान संकाय पेयजल सहित रिक्त पड़ी व्याख्याताओं और कर्मचारियों नियुक्ति नहीं होने का स्थानीय नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान एनएसयूआई संघटन के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह भदौरिया ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी सहित देश प्रदेश समस्त नेताओं को महाविद्यालय समस्याओं को छात्र चेतना यात्रा निकाल रूबरू करवाया जायेगा. 

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर CM गहलोत पहुंचे कोटा, कांग्रेस पदाधिकारियों की ली बैठक

छात्र चेतना यात्रा का आगाज 2 दिसम्बर से एनएसयूआई संगठन रामगंजमंडी ने किया है, जिसमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संस्कार मीणा समेत पूरी एनएसयूआई टीम छात्र चेतना यात्रा गांव-गांव, ढाणी-ढाणी छात्र-छात्राओं की मांग के लिए हर गांव में जाकर अभियान चलाएगी और आज महाविद्यालय में एनएसयूआई संघटन के छात्र-छात्राओं में छात्रसंघ अध्यक्ष काजल सुमन, छात्रसंघ उपाध्यक्ष हिमाशु नागर, छात्रनेता धर्मवीर मीणा देवीशंकर मीणा, अभिजीत, शुभम, सूरज, जीतू, प्रियंका, दीपाशा, ममता, निशा आदि थे.

खबरें और भी हैं...

बुधादित्य योग बुध और सूर्य की युति से 5 राशियों का दिसंबर में होगा भाग्योदय

Garuda Puran : हिंदू धर्म में क्यों मारते हैं मुर्दे के सिर पर डंडा, एक गलती और ....

Heart failure and sex: बेकाबू सेक्स ले सकता है जान, अमेरिकी रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

Trending news