कोटा जिले के रामगंजमंडी उपखंड के चेचट कस्बे में समदर्शी ग्रामीण विकास संस्थान के संयोजन से ब्राह्मणों की चौकी पर एक दिवसीय महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 4 देशों के मेहमानों ने भाग लिया.
Trending Photos
Ramganjmandi: कोटा जिले के रामगंजमंडी उपखंड के चेचट कस्बे में समदर्शी ग्रामीण विकास संस्थान के संयोजन से ब्राह्मणों की चौकी पर एक दिवसीय महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 4 देशों के मेहमानों ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें - PM Kisan Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि पर केंद्र सरकार की राज्यों से अहम बैठक, लिया ये फैसला
इस कार्यक्रम में संस्था निर्देशक बालमुकुंद बैरागी ने बताया कि मुख्य अतिथि जॉनसन द चिल्ड्रन, जॉर्डन से मोहम्मद अली, अंग यूनिसेफ, वियतनाम देश से जियासेव, होलेंड देश से तान्या वर्क ने भाग लिया. जिन्होंने शिविर में डिजिटल प्रारूप से महिलाओं को जागरूक किया.
इस दौरान विदेशी मेहमानों के जरिए कही जाने वाली बातों का ट्रांसलेट कर महिलाओं को समझाया भी गया, जिससे की मेहमानों के जरिए बताई जा रही जरूरी बातों को वह अपने जीवन में शामिल कर सकें. उन्होंने बताया की मुश्किल घड़ी में हर सदस्य को अपनी इनकम का 10 प्रतिशत जरूर बचाना चाहिए. जो मुश्किलों का सामना करने में काम आती है.
वही विदेशी मेहमानों ने महिलाओं को बच्चों को अच्छी शिक्षा देने, मजदूर वर्ग को अधिक से अधिक रोजगार करने और बाल विवाह जैसी कुप्रथा से बचने के लिए आग्रह किया गया. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को लेकर प्रेरित भी किया. वही विदेशी मेहमानों ने ग्रामीणों के रहन सहन पहनावे और अन्य बातों का अनुभव किया.
कोटा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बाथरूम से ही विद्या बालन ने शेयर कर दिया बाथटब का ऐसा वीडियो, लोग बोले- ऊ ला ला
जोधपुर की बेटी सुहासिनी ने रचा इतिहास, केंद्रीय मंत्री पिता का सीना हुआ चौड़ा
किसान नेता रामपाल जाट का शेखावत पर निशाना, कहा- ERCP पर विवाद करें खत्म और PM मोदी का वादा करें पूरा