RAS मेंस परीक्षा पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- इसमें भी Cheat की तैयारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1103674

RAS मेंस परीक्षा पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- इसमें भी Cheat की तैयारी

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएएस मेंस का सिलेबस बदलकर कोचिंग सेंटरों को फायदा देने की कोशिश की गई है. 

RAS मेंस परीक्षा पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- इसमें भी Cheat की तैयारी

Jaipur: भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि रीट के जैसे आरएस मेन्स (RAS mains exam) में भी चीट (Cheat) हो सकती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल ने रीट में तो घपले किए ही हैं, भविष्य में होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा मे भी रीट से बड़ा घोटाला करेगा. मीणा ने गांधी अध्ययन केंद्र के प्रोफेसर बीएम शर्मा की कोचिंग को फायदा पहुंचाने के सिलेबस बदलाव का आरोप लगाया.

प्रदेश में होने वाली आरएएस मेन्स परीक्षा (Rajasthan Administrative Service exam) की तारीख आगे खिसकाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी राजस्थान विवि में अनशन पर हैं. इनमें कुछ अभ्यर्थियों की हालत खराब हो चुकी है. सांसद मीण ने आरपीएससी के पूर्व चैयरमेन रह चुके प्रोफेसर बीएम शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. मीणा ने कहा कि आरपीएससी और यूपीएससी के पद पर रहने वाले अफसर किसी भी लाभ पद नहीं रह सकते, लेकिन मुखयमंत्री की मेहरबानी से प्रोफेसर बीएम शर्मा अभी राजीव गांधी इस्टीटयूट् ऑफ सोशल सांइस एवं गुड गर्वनेन्स के अध्यक्ष हैं. सरकार ने 100 करोड़ रुपये इस संस्थान के संचालन के लिए दे रखे हैं. मीणा ने आरोप लगाया कि न ही इस रकम के बारे मे विधानसभा के अंदर बताया गया और न ही कोई आदेश जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: reet paper leak मामले में सांसद किरोड़ी मीणा का बड़ा खुलासा, तस्वीरें दिखाकर सरकार को घेरा

शर्मा के घर में कोचिंग, लाइब्रेरी, यूं बदला सिलेबस
सांसद मीणा ने आरोप लगाए कि प्रोफेसर बीम शर्मा लालकोठी फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित बंगले पर आरएएस की कोचिंग का संचालन कर रहे हैं. लाइब्रेरी भी चल रही है. राजीव गांधी स्टडी सर्किल संस्था के साथ मिलकर किसान मार्ग पर एक अन्य कोचिंग टारगेट सिविल सलेक्शन किसी भी तरह साम दाम दंड भेद से आरएस में कोचिंग के अभ्यर्थियों का सलेक्शन कराना ही इनका उद्देश्य है. मीणा ने आरोप लगाया कि इस संस्था के कहने पर आरएएस का सिलेबस बीच मे बदला गया है. यह सिलेबस प्रो. बीएम शर्मा एवं राजीव गांधी स्टडी सर्किल के अनुसार बनाया गया है ताकि आरपीएससी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा अपने लोगों का सलेक्शन कराया जा सके.

बीच में नहीं बदला जा सकता सिलेबस
सांसद किरोड़ी ने कहा कि प्रावधान यह है कि परीक्षा से पहले जो सिलेबस बनता है उसे बीच में नही बदला जा सकता है. सिलेबस बन गया है उसे विषम स्थिति में ही अधिसूचना के माध्यम से बदला जा सकता है. सिलेबस बदला गया है वह हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.

मुख्यमंत्री दखल देकर परीक्षा आगे खिसकाएं
मीणा ने मुख्यमंत्री से कहा कि आरएएस मुख्य परीक्षा अभ्यर्थियों की मांग पर तारीख आगे बढ़ाए, ताकि एक और बडे़ घोटाले से बचा जा सके. ताकि अभ्यर्थी के भविष्य के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ न हो. साथ ही सांसद ने कहा यह सब कानून के खिलाफ है. प्रो. बीएम शर्मा राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुडे़ लोग जो 2 कोचिंग सेन्टर चला रहे हैं यह सारा काम प्रो. बीएम शर्मा की अगुवाई मे चला रहे हैं. इन संस्थाओं ने अपने कोचिंग के सलेबस में दिया है वही सिलेबस आरपीएससी के सिलेबस में आप सब लोगों को देखने को मिल जाएगा. इसलिए मेरा स्पष्ट आरोप है कि रीट की तरह की आरएएस में भी चीट होगी. मुख्यमंत्री आप संवेदनशील हैं. आप ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करते हैं तो इसकी जांच करवाएं.

यह भी पढ़ें: Video: RAS मुख्य परीक्षा मामले में आमरण अनशन को किरोड़ी लाल मीणा और राजेंद्र राठौड़ ने दिया समर्थन

परीक्षा नहीं बढ़ी तो ऐसे कई सबूत
सांसद मीणा ने कहा कि ऐसे और सबूत मेरे पास हैं. अगर आरएएस की मुख्य परीक्षा तारीख आगे न बढ़ाई तो मैं उन सबूतो का खुलासा करूंगा. ऐसे में समय रहते तारीख बढ़ाएं जिससे अभ्यर्थियों को सिलेबस तैयारी का मौका मिल सके.

Trending news