रामगंजमंडी: युवक पर दो अज्ञात बदमाशों ने किया एसिड अटैक, हालत बेहद गंभीर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1350438

रामगंजमंडी: युवक पर दो अज्ञात बदमाशों ने किया एसिड अटैक, हालत बेहद गंभीर

Crime: रामगंजमंडी शहर में पहली बार 2 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक एसिड से हमला कर दिया.

अज्ञात बदमाशों ने किया एसिड अटैक

Ramganjmandi: कोटा जिले की रामगंजमंडी शहर में पहली बार तैजाब से अटैक करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शहर की पंचमुखी पुलिया पर 2 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक एसिड से हमला कर दिया, जिससे युवक का चहेरा पूरी तरह जल गया. सूचना पर ग्रामीणों द्वारा युवक को रामगंजमंडी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवक का प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ रैफर कर दिया गया.

यह भी पढे़ं- रामगंजमंडी: कोटा स्टोन एसोसिएशन चुनाव में व्यापारियों ने दिखाया उत्साह, अध्यक्ष पद पर पहलाद बैसला ने की जीत हासिल

पुलिस भी सूचना के बाद रामगंजमंडी अस्पताल पहुंची. जहां पर घायल युवक के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं रामगंजमंडी पुलिस ने बताया कि घायल बजरंगलाल धाकड़ निवासी उंडवा शाम को शहर से अपने गांव उंडवा जा रहा था, तभी पंचमुखी पुलिया के पास अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने चलती बाइक पर बजरंग लाल पर एसिड कैमिकल से हमला कर दिया, जिसके बाद बाइक सवार बजरंग लाल नीचे गिर गया. 

उसके बाद बदमाश फरार हो गए, हमले में व्यक्ति के चहरे पर एसिड लगने से चहरा पूरी तरह से झुलस गया. हमने घायल युवक से अज्ञात बदमाशो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा ली है. पुलिस ने घायल की बाइक पर एसिड कैमिकल होने से जांच के लिए बाइक को भी जप्त किया है. वहीं हमले में यह भी हो सकता है की घायल की पुरानी रंजिश के चलते घटना हुई हो. फिलहाल कारणों का पता नहीं चला. घायल व्यक्ति को झालावाड़ एसआरजी के लिए रैफर किया गया, जिसके बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Reporter: Himanshu Mittal

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- हरीश चौधरी का बड़ा बयान, CM गहलोत को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चल रही अटकलें

राजस्थान का नरपिशाच आज भी खुला घूम रहा है, अब बुजुर्ग महिला को इंसाफ के लिए माली समाज करेगा आंदोलन

Trending news