Cobra discovered in kota railway station: कोटा मंडल के रावठा रोड स्टेशन के सिग्नल पैनल पर कोबरा सांप आ बैठा. स्टेशन मास्टर डर कर बेंच पर चढ़कर बैठ गया. पॉइंसमेन ललित बौरासी ने रेस्क्यू किया, जिसके बाद राहत की सांस ली.
Trending Photos
Kota: कोटा मंडल के रावठा रोड स्टेशन के सिग्नल पैनल पर कोबरा सांप आ बैठा. स्टेशन मास्टर डर कर बेंच पर चढ़कर बैठ गया. पॉइंसमेन ललित बौरासी ने रेस्क्यू किया, जिसके बाद राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें-पंजाबी इंडस्ट्री का काला सच, मूसेवाला से 34 साल पहले इस स्टार सिंगर का गर्भवती पत्नी समेत हुआ था कत्लेआम
दिल्ली मुंबई रेलमार्ग पर कोटा मंडल के रावठा रोड स्टेशन सुबह करीब 5 बजे सिग्नल पैनल पर 4 फिट लंबा कोबरा सांप आ बैठा. अचानक ट्रैन संचालन कर रहे स्टेशन मास्टर केदारप्रसाद मीणा ने सांप को देखते ही डर की वजह से पीछे रखी टेबल पर बैठ गये. इसकी सूचना स्टेशन मास्टर केदारप्राद ने कोटा कन्ट्रोलर को दी उच्च अधिकारियों आईसीडी साइडिंग में लोड चेक कर रहे पॉइंसमेन ललित बौरासी को दी.
इस पर ललित कुछ में स्टेशन पहुंचे सिग्लन पैनल के ऊपर बैठे कोबरा प्रजाति के सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया. इसके बाद स्टेशन मास्टर केपी मीणा ने सिग्नल पैनल संभाला व ट्रेनें संचालित की. ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने बताया कि गनीमत यह रही कि सांप स्टेशन के अंदर व किसी उपकरण में नहीं घुसा वरना ट्रैन संचालन करने में दिक्कत आ सकती थी. पॉइंसमेन ललित बौरासी वन्यजीव व पर्यावरण प्रेमी है, जिन्होंने सांप स्टेशन से रेस्क्यू किया व वनविभाग के बताये गये वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया.