RBSE 12th Science, Commerce Result 2023 LIVE: बड़ी खबर! जारी हुआ 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1696626

RBSE 12th Science, Commerce Result 2023 LIVE: बड़ी खबर! जारी हुआ 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Board RBSE 12th Science, Commerce Result 2023 LIVE Updates:​ जारी हुआ 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड

RBSE 12th Science, Commerce Result 2023 LIVE: बड़ी खबर! जारी हुआ 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड
LIVE Blog

Rajasthan Board RBSE 12th Science, Commerce Result 2023 LIVE Updates, rajeduboard.rajasthan.gov.in: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12 वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. इससे पहले बोर्ड 8 वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही राजस्थान बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट भी जारी कर देगा.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी किया रिजल्ट

नीचे पढ़ें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट से जुडी लेटेस्ट अपडेट

18 May 2023
21:41 PM

दौसा जिले के बांदीकुई की ताशु गुप्ता के साइंट में 97.20 फीसदी नंबर आए।

21:32 PM

साइंस में सीकर के आकाश चौधरी के 99 प्रतिशत नंबर आए हैं।

21:07 PM

झुंझुनू के बगड़ के सेठ GDAL सीनियर सेकण्डरी स्कूल आदर्श नगर इंग्लिश मीडियम के साइंस टॉपर आशीष नुनिया के 92.40% जबकि हिंदी मीडियम में किशन जांगिड़ के 92.20 प्रतिशत आए.

21:06 PM

अजमेर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, साइंस में 95 . 65% रहा रिजल्ट, लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी 97. 39% लड़कियों का रहा रिजल्ट लड़कों का 94. 72% रहा रिजल्ट कॉमर्स में 96 .60 रहा रिजल्ट, कॉमर्स में गलत का 98.01 एवं बॉयस का 95 . 85% रहा रिजल्ट...

21:06 PM

कॉमर्स में गर्ल्स का 98.01 एवं बॉएज का 95.85 प्रतिशत रहा साइंस में गर्ल्स का 97.39 तथा बॉएज का 94.72 प्रतिशत रहा कामर्स में 17043 के फर्स्ट डिविजन, 9252 के सेकंड डिविजन, 1741 के थर्ड डिविजन साइंस में 2 लाख 8 हजार 766 के फर्स्ट डिविजन, 50752 के सेकंड डिविजन, 387 के थर्ड डिविजन

21:05 PM

कामर्स का 96.60 तथा साइंस का 95.65 प्रतिशत रहा रिजल्ट कामर्स के रेग्यूलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 96.94 एवं प्राइवेट स्टूडेन्ट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा। साइंस के रेग्यूलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 97.19 एवं प्राइवेट स्टूडेन्ट का रिजल्ट 51.73 प्रतिशत रहा.

21:05 PM

अजमेर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, साइंस में 95 . 65% रहा रिजल्ट, लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी 97. 39% लड़कियों का रहा रिजल्ट लड़कों का 94. 72% रहा रिजल्ट कॉमर्स में 96 .60 रहा रिजल्ट, कॉमर्स में गलत का 98.01 एवं बॉयस का 95 . 85% रहा रिजल्ट...

 

21:00 PM

कैसे चेक करें रिजल्ट

-राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट- rajresults.nic.in पर जाएं
-राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम पर यहां क्लिक करें
-फिर यहां अपना रोल नंबर डालें
-अब आपका राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
-राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट ले लें

20:55 PM

नाम और रोल नंबर से डाउनलोड करे विद्यार्थी अपना रिजल्ट

 rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in 

20:54 PM

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी

साइंस में  95.65% रहा रिजल्ट
लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी 
97. 39% लड़कियों का रहा रिजल्ट 
लड़कों का 94.72% रहा रिजल्ट 
कॉमर्स में 96 .60 रहा रिजल्ट
कॉमर्स में गर्ल्स  का 98.01और बॉयस का 95 . 85%

20:32 PM

SMS के जरिए आप देख सकते है 12वीं रिजल्ट, RJ12 के साथ एडमिट कार्ड में दर्ज रोल नंबर लिखकर 5676750 या 56263 पर भेजना होगा.

20:31 PM

जारी हुआ 12 वीं साइंस - कॉमर्स का रिजल्ट

12:09 PM

राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट से जुडी सभी अपडेट के लिए नीचे दिए लिंक पर करें क्लिक

https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/live-updates/rbse-rajast...

12:06 PM

12वीं साइंस-कॉमर्स के नतीजे किस दिन जारी होंगे इसका नोटिफिकेशन आज जारी हो सकता है.

11:59 AM

आज जारी हो सकता है नोटिस

12वीं साइंस-कॉमर्स के रिजल्ट का नोटिस आज जारी हो सकता है, इसे लेकर बोर्ड की ओर से तैयारियां भी की जा रही है. 

21:19 PM

अगले सप्ताह आ रहा है राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट

13:37 PM

Rajasthan Board 10th Result : 
SMS के जरिए आप देख सकते है 10वीं रिजल्ट, RJ10 के साथ एडमिट कार्ड में दर्ज रोल नंबर लिखकर 5676750 या 56263 पर भेजना होगा

13:13 PM

Rajasthan Board 12th Result :

SMS के जरिए आप देख सकते है 12वीं रिजल्ट, RJ12 के साथ एडमिट कार्ड में दर्ज रोल नंबर लिखकर 5676750 या 56263 पर भेजना होगा.

13:11 PM

12वीं साइंस का रिजल्ट जारी होगा सबसे पहले, फिर आएगा कॉमर्स, आर्टस और 10वीं का रिजल्ट

13:10 PM

इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं में 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा

13:09 PM

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई महीने के तीसरे सप्ताह में आ सकता है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Trending news