Lok Sabha Chunav 2024:कॉमेडियन कलाकार श्याम रंगीला प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान,परिजनों का लिया आशीर्वाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2236096

Lok Sabha Chunav 2024:कॉमेडियन कलाकार श्याम रंगीला प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान,परिजनों का लिया आशीर्वाद

Lok Sabha Chunav 2024:रायसिंहनगर क्षेत्र के कॉमेडियन कलाकार श्याम रंगीला ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस ऐलान के साथ ही श्याम रंगीला चर्चा में आ गए हैं.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024:रायसिंहनगर क्षेत्र के कॉमेडियन कलाकार श्याम रंगीला ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस ऐलान के साथ ही श्याम रंगीला चर्चा में आ गए हैं.रायसिंहनगर उपखण्ड की ग्राम पंचायत मोहकमवाला निवासी कॉमेडियन श्याम रंगीला माता-पिता व ग्रामीणों का आशिर्वाद लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए रवाना हो गए. 

श्याम रंगीला के पिता जवाहर लाल माता जमना देवी व ग्रामीणों ने माला पहनाकर व आशिर्वाद देकर रवाना किया.हलांकि सबको पता है कि चुनौती बहुत बड़ी है,लेकिन श्याम रंगीला दृढ इच्छा शक्ति के आगे सभी ने गाजे बाजे के साथ रवाना किया.

नामांकन के समय उपिस्थत रहने के लिए आश्वस्त किया.रायसिंहनगर उपखण्ड निवासी श्याम रंगीला को स्कूल -कॉलेज के दिनों से ही कॉमडी व लोगों की मिमिक्री करने में उन्हें महारत हासिल है. 

श्याम रंगीला ने बताया कि स्थानीय पार्टियों की ओर से उसे टिकट देनें का भी ऑफर मिला है लेकिन उन्होंने निर्दलिय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.श्याम रंगीला का असली नाम श्याम सुंदर है और उनका जन्म 25 अगस्त 1994 को हुआ था.श्याम रंगीला स्कूल-कॉलेज के दिनों से ही कॉमडी किया करते थे और लोगों की मिमिक्री करने में उन्हें महारत हासिल है. 

इसी काबिलियत की वजह से श्याम रंगीला द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज टीवी शो तक पहुंचे और इसी शो से वह देश के घर-घर में पहचाने गए.टीवी के बाद श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया के जरिए कॉमेडी और मिमिक्री जारी रखी.खासकर पीएम मोदी की मिमिक्री करने के चलते श्याम रंगीला खूब मशहूर हुए. 

रंगीला ने बताया कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान किया है.उन्होंने बताया कि उसने वाराणसी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैंसला लिया है. उल्लेखनीय है कि सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस समेत कई अन्य उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया. 

वहीं इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन के बाद अपना नाम वापस ले लिया.इस तरह दोनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवार के जीतने की राह साफ हो गई है.श्याम रंगीला का कहना है कि ऐसा वाराणसी में न हो,इसी लिए उन्होंने वाराणसी से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वे 10 या 11 मई को अपना नामांकन भरेंगे.

यह भी पढ़ें:तगड़ा मुनाफा कमाएंगे वृषभ-मिथुन-कन्या राशि के लोग, दुश्मनों से सतर्क रहें 4 राशियां

Trending news