Lok Sabha Chunav 2024:प्रह्लाद गुंजल के बयान के बाद BJP का पलवार,कहा-गुंजल अपनी हार के डर से बौखला गए है..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2205686

Lok Sabha Chunav 2024:प्रह्लाद गुंजल के बयान के बाद BJP का पलवार,कहा-गुंजल अपनी हार के डर से बौखला गए है..

Lok Sabha Chunav 2024:कोटा में राजनीति गरमाई हुई है, चुनावी प्रत्याशी एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहें है.हाल ही में प्रह्लाद गुंजल के आक्रामक बयानबाजी के बाद अब भाजपा नेताओं ने प्रह्लाद गुंजल पर जुबानी हमला बोला है.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024:कोटा में राजनीति गरमाई हुई है, चुनावी प्रत्याशी एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रहें है.हाल ही में प्रह्लाद गुंजल के आक्रामक बयानबाजी के बाद अब भाजपा नेताओं ने प्रह्लाद गुंजल पर जुबानी हमला बोला है.

भाजपा नेता एवम् कोटा सरस डेयरी चेयरमेन चैन सिंह राठौर ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल द्वारा कोटा रेंज आईजी पर दिए भाजपा के एजेंट होने के बयान का खण्डन करते हुए कहा है की गुंजल चुनाव में बौखला गए है,और उनको अपनी हार नजर आ रही है.

इसलिए वे ऐसा बोल रहे है,और आईजी रैंक के अधिकारी के ऊपर वे इसे लांछन लगा रहे है.साथ ही उन्होंने कहा की गुंजल लोकसभा चुनाव को कॉलेज के चुनाव की तरह ले कर चल रहे है,जबकि ये देश का चुनाव है,और इसमें देश के मुद्दे आने चाहिए.गौरतलब है की कोटा बूंदी कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल हर सभा में कोटा आइजी को भाजपा का एजेंट बता रहे हैं.

उनका कहना है की कोटा आइजी ओम बिड़ला और भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे है, जिसकी शिकायत वे चुनाव आयोग में भी कर चुके हैं.हाल ही में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आइजी और लोकसभा स्पीकर बिड़ला के OSD राजीव दत्ता पर आरोप लगाते हुए कहा था की OSD दत्ता चुनाव में प्रचार कर रहे है.

वे सरकारी अधिकारी है जो दवाब डालकर उनके कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज करवा रहे है और IG उनके कहने पर कार्यकर्ताओं को बेवजह गिरफ्तार कर रहें है .वहीं भाजपा प्रत्याशी ओम बिड़ला तीसरी बार सांसद का चुनाव लड़ रहे है,एवम बिड़ला ने अपने प्रतिद्वंदी प्रह्लाद गुंजल के इन आरोपों पर चुप्पी साध रखी है.

यह भी पढ़ें:Khatu Shyam Ji:श्याम बाबा के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी,चलेगी नई ट्रेन,मिलेगी ये सुविधा

यह भी पढ़ें:Rajasthan Weather Update:राजस्थान में आंधी-तूफान, बारिश और ओले ने मचाया कहर, इन जिलों के लोग रहें सतर्क

 

 

Trending news