Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनावों का प्रचार प्रसार दिनों दिन बढ़ता नजर आ रहा हैं. दोनों ही पार्टियां अपने अपने प्रत्यासियो के पक्ष मे वोट मांग रही हैं. जिसको लेकर दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक आमजन के बीच जा रहे हैं.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024:लोक सभा चुनावों का प्रचार प्रसार दिनों दिन बढ़ता नजर आ रहा हैं. दोनों ही पार्टियां अपने अपने प्रत्यासियो के पक्ष मे वोट मांग रही हैं. जिसको लेकर दोनों पार्टियों के स्टार प्रचारक आमजन के बीच जा रहे हैं.इसी सिलसिले मे आज कांग्रेस के प्रत्यासी अनिल चौपड़ा के समर्थन मे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कोटपूतली दौरे पर रहे.
पायलट ने कोटपूतली के मौलाहेड़ा गांव के स्टेण्ड के पास एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया.पायलट के साथ सुखवीन्द्र सिंह रंधावा सासंद दिपेन्द्र हुड़्डा शाहपूरा विधायक मनीष यादव बानसूर पूर्व विधायक शकुंतला रावत, विराटनगर इंद्राज गुर्जर भी साथ रहे.
पायलट ने जनसभा को सम्बोधित करते हुये भाजपा पर तंज कसा कहा भाजपा को संविधान के मामले मे सफाई देने की जरुरत कहा इससे लगता हैं इनके मन मे कहीं ना कहीं काला हैं, जो आज भोली भाली जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.क्योंकि इनके दस साल के झूठे कार्यो से सब वाकिफ हो चुके हैं.
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी रिकॉर्ड तोड़ सीटों से जीत हासिल करेगी क्योंकि राजस्थान का किसान व नौजवान कांग्रेस के साथ हैं बीजेपी के दस साल के कार्य से किसान व नौजवान तरस्त हैं.वही रंधवा ने कहा जो भी कांग्रेस पार्टी छोड़ कर गये हैं उनके साथ बीजेपी आने वाले समय मे बहुत बुरा करेगी पार्टी छोड़ने वाले सभी गद्दार हैं.
वहीं सांसद दिपेन्द्र हुड़्डा ने कहा हम तो जयपुर ग्रामीण लोक सभा क्षेत्र के पड़ोसी हैं और हमें ये भी जानकारी हैं.जयपुर ग्रामीण की सीट कांग्रेस पार्टी जीत रही हैं.पायलट की मौजूदगी मे कोटपूतली के पूर्व विधायक व RLP के प्रदेश महासचिव रामस्वरूप कसाना ने हजारों समर्थको साथ सभा स्थल पहुंच कर कांग्रेस का हाथ धामा.
सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी का दुप्पटा पहना कर पार्टी ज्वॉइन करवाई जिसके बाद रामस्वरूप कसाना ने कहां कांग्रेस पार्टी को आश्वत करता हु जयपुर ग्रामीण प्रत्यासी अनिल चौपड़ा को हजारों मतो से जीत हासिल करवाएंगे.सभा स्थल पर हजार की भीड़ नजर आई भीड़ को काबू करने मे पुलिस के भी पसीने झूटते नजर आये.वही सभा खत्म होने के बाद दिल्ली जयपुर पर जाम के हालत बन गये जो अभी तक भी जाम की स्थति बनी हुई हैं.जिसे पुलिस सुचारु करने मे जुटी हुई हैं.
यह भी पढ़ें:Chaitra Navratri 2024:नवरात्र का आज 7वां दिन,माता के मंदिरों में लगी भक्तों की भिड़