Rajasthan Breaking News:लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने 49 नए जिलों में जिला प्रभारी नियुक्ति की है.चुनाव से पहले सरकार ने प्रभारियों को लेकर बड़ा फेरबदल किया है.
Trending Photos
Rajasthan Breaking News:लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने 49 नए जिलों में जिला प्रभारी नियुक्ति की है.चुनाव से पहले सरकार ने प्रभारियों को लेकर बड़ा फेरबदल किया है.
लोकसभा चुनाव से पहले इनको बनाया गया प्रभारी---
अपर्णा अरोड़ा को अजमेर का जिला प्रभारी,नकाते शिव प्रसाद मदान को कोटपूतली-बहरोड़ जिला प्रभारी,अजिताभ शर्मा को अलवर जिला प्रभारी,वैभव गालरिया को श्रीगंगानगर प्रभारी,घनेन्द्र भान चतुर्वेदी को बांसवाड़ा,भवानी सिह देथा को दौसा प्रभारी,जितेन्द्र कुमार सोनी को शाहपुरा प्रभारी,कुलदीप रांका को नागौर,सुबीर कुमार बाड़मेर,आनंदी को उदयपुर,करण सिंह को फलौदी,भानू प्रकाश एटरू को चित्तौड़,भास्कर ए. सावंत को चूरू, वी. सरवन कुमार को डीग,वी.पी. सिंह को प्रतापगढ़,दिनेश कुमार को जोधपुर,पी.रमेश को धौलपुर,कुंजीलाल मीणा को बून्दी,नवीन महाजन को भीलवाड़ा,ओम प्रकाश बुनकर को अनूपगढ़,डॉ.रवि कुमार सुरपुर को हनुमानगढ़,रवि जैन झालावाड़,आलोक को जयपुर,जयपुर ग्रामीण,आरती डोगरा को दूदू,विश्व मोहन शर्मा को जालौर,शैली किशनानी को सांचौर,डॉ.समित शर्मा को झुन्झुनू,गायत्री ए राठौड़ को जैसलमेर,राजेन्द्र विजय को डूंगरपुर,टी रविकांत को कोटा,डॉ. जोगाराम को बारां,नवीन जैन को बीकानेर,शुचि त्यागी को भरतपुर,पी.सी. किशन को पाली,कन्हैया लाल स्वामी को डीडवाना,श्रेया गुहा को सीकर,इन्द्रजीत सिंह को नीमकाथाना,पूनम को सिरोही,संदीप वर्मा को सवाईमाधोपुर,महेन्द्र सोनी को गंगापुर सिटी,विकास सीताराम भाले को राजसमंद,कृष्ण कुणाल को ब्यावर,अर्चना सिंह को टोंक,लक्ष्मण सिंह कुड़ी को सलूम्बर,आशुतोष ए.टी. पेडनेकर को करौली,कुमार पाल गौतम को बालोतरा,डॉ पृथ्वीराज को केकड़ी प्रभारी नियुक्त किया गया है.
#Jaipur सरकार ने लगाए जिलों में प्रभारी सचिव
49 नए जिलों में लगाए प्रभारी सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किया आदेश @DcDmJaipur @Bharat_Raj_123 #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 29, 2024
#Jaipur सरकार ने लगाए 49 जिलों में प्रभारी सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किया आदेश @Bharat_Raj_123 @GovindDotasra #RajasthanWithZee pic.twitter.com/LGfHOyCSaA
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 29, 2024
यह भी पढ़ें:Pratapgarh News: युवा चौपाल और कार्यशाला का आयोजन,युवाओं को भाजपा से जोड़ने के निर्देश