Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: जयपुर में 6 अप्रैल को हुंकार भरेगी कांग्रेस, सोनिया-राहुल के साथ मौजूद रहेंगे ये दिग्गज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2191020

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: जयपुर में 6 अप्रैल को हुंकार भरेगी कांग्रेस, सोनिया-राहुल के साथ मौजूद रहेंगे ये दिग्गज

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान राजस्थान में जोर पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस ने अब यह भी साफ कर दिया की  वह कब से चुनावी मैदान में उतर रही है. 

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान राजस्थान में जोर पकड़ता जा रहा है. अमित शाह, पीएम मोदी, जेपी नड्डा, मल्लिाकुर्जन खरगे जैसे राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ प्रदेश के नेता भी प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी बीते तीन दिन में दो बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे से यह सवाल उठने लगे थे कि कांग्रेस के केंद्रीय नेता कब राजस्थान मिशन 25 के लिए अपना रूख करेंगे. शुक्रवार को घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस ने अब यह भी साफ कर दिया की  वह कब से चुनावी मैदान में उतर रही है. 

मिली जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल यानी शनिवार से कांग्रेस अपना पहला चुनावी प्रचार करने जा रही है, जिसकी शुरुआत वह  राजधानी जयपुर से बड़ी रैली करके दे रही है. इस रैली में  पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता  शामिल होंगे.

वहीं दूसरी तरफ रैली को लेकर पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया, 'सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे 6 अप्रैल को जयपुर में बड़ी जनसभा करेंगे और लोगों को पार्टी के घोषणापत्र के बारे में बतायेंगे. यह रैली जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी.''

बता दें कि इस रैली को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जनता से अपील की है. उन्होंने इसके लिए अपने  'एक्स' पर लिखा, ‘‘न्याय की गारंटी देने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र 'न्याय पत्र' को लॉन्च करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कल जयपुर पधार रहे हैं.' उन्होंने लिखा, ‘मेरा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि कल छह अप्रैलको 11 बजे जयपुर के विद्याधर नगर मैदान में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं.'

गौरतलब है कि मरूधरा में लोकसभा चुनाव दो चरणों में  होगा . 19 और 26 अप्रैल. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा.

वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों टोंक, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.

 

Trending news