Lok Sabha Chunav 2024:दूसरे चरण के लिए थमा चुनावी शोर,26 अप्रैल को 13 संसदीय सीटों पर होगा मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2219592

Lok Sabha Chunav 2024:दूसरे चरण के लिए थमा चुनावी शोर,26 अप्रैल को 13 संसदीय सीटों पर होगा मतदान

Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो गया हैं.अब दूसरे चरण की वोटिंग के लिए एक दिन बचा हैं.राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनावों में 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 वोटर्स वोट करेंगे.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024:लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो गया हैं.अब दूसरे चरण की वोटिंग के लिए एक दिन बचा हैं.राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनावों में 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 वोटर्स वोट करेंगे.इसके लिए राजस्थान इन सभी लोकसभा क्षेत्र में कुल 28,756 पोलिंग बूथ बनाए गए है.

इन बूथों पर पोलिंग पार्टियां कल से रवाना होगी.निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के मुताबिक आज दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है.कल से मतदान दल जिला मुख्यालय से ईवीएम-वीवीपैट और मतदान सामग्री से लैस होकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना होंगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया की इन दूसरे चरण की 13 सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में है.जिनके भाग्य का फैसला 26 अप्रैल को ईवीएम में बंद होगा.इन 13 सीटों में सबसे ज्यादा 18 उम्मीदवार चित्तौड़गढ़ सीट पर है, जिसके कारण इस सीट पर बने हर पोलिंग बूथ पर 2-2 ईवीएम मशीनें लगाई जाएगी.

सबसे कम 7 उम्मीदवार झालावाड़-बारां सीट पर है.राजस्थान की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले चुनावों में 8 लाख 66 हजार 326 वोटर्स ऐसे है, जो पहली बार लोकसभा में वोटिंग करेंगे.इन वोटर्स की उम्र 18 से 19 साल है.इनमें 5 लाख 7,577 वोटर्स ऐसे है, जो युवक है, जबकि 3 लाख 58 हजार 739 वोटर्स युवतियां है, जबकि 9 वोटर्स थर्ड जेंडर है.

दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में मतदान होगा.

गौरतलब हैं की इससे पहले राजस्थान में पहले चरण की 12 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस बार इन सभी सीटों पर 58.28 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो पिछले लोकसभा 2019 में हुए चुनाव में की तुलना में 5.74 फीसदी कम रहा.

यह भी पढ़ें:Alwar Accident News:मृत्यु भोज में शामिल होने जा रहे युवकों का जबरदस्त एक्सिडेट,मौके पर 1 की मौत

 

Trending news