Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस को चेतावनी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चेतावनी देते हुए एक वीडियो जारी किया है.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस को चेतावनी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किए वीडियो में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा,'' कांग्रेसियों को मैं कहना चाहता हूं चेतावनी देना चाहता हूं जो घोषणा पत्र आपने जारी किए हैं उनको देख लें और भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र को भी देख लें. हम एक-एक घोषणा को पूरा करेंगे. हमारी समीक्षा केंद्र में एक साल में पीएम मोदी करते हैं. हम 6 महीने का हिसाब हर आदमी को देंगे. हम राजस्थान की जनता को जो काम करेंगे उसका हिसाब 6 महीने में देगें.''
आज सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. राजस्थान में 2 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. वहीं चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद से ही लोगों को बीजेपी और कांग्रेस दोनों की ही फाइनल लिस्ट का इंतजार है जिसमें राजस्थान की बची सीटों पर प्रत्याशियों के नाम हों.
कांग्रेसियों को मैं चेतावनी देता हूं... pic.twitter.com/Bvwtl1CNc9
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 17, 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. सीएम भजनलाल शर्मा भी आज दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं से मंत्रणा करेंगे. सीएम का रात्रि विश्राम दिल्ली में ही है. बीजेपी सूत्रों की माने तो बीजेपी 22 मार्च तक सभी प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर सकती है. 20 मार्च को बीजेपी की CEC की बैठक संभव है.
बीजेपी सूत्रों की माने तो आलाकमान जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, झुंझुनूं, टोंक-सवाईमाधोपुर, राजसमंद, गंगानगर, करौली-धौलपुर, भीलवाड़ा और अजमेर लोकसभा सीट के लिए लगातर मंथन कर रहा है. बीजेपी की अगली सूची में राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया जैसे कई दिग्गजों के नाम हो सकता है, हालांकि अभी तक इनकी सीटें तय नहीं हुई हैं कि ये कहां से चुनाव लड़ेंगे. ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान की बची 10 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित कर देगी और ये बीजेपी की फाइनल लिस्ट होगी.