Nagaur: वेतन नहीं मिलने से गिर रही रोडवेज कर्मचारियों की साख गिर रही है. कर्मचारियों के पास लोन चुकाने और खर्चे के पैसे भी नहीं है.
Trending Photos
Nagaur: नागौर राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन की और से आज नागौर जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड पर 'रोडवेज बचाओ, रोजगार बचाओ' आंदोलन के तीसरे चरण में आज एक घंटे तक प्रदर्शन किया गया. इस दौरान रोडवेज बस कर्मचारियों ने नागौर रोडवेज बस स्टैंड पर निगम प्रशासन व राजस्थान सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया गया.
राजस्थान स्टेट रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के नागौर जिला अध्यक्ष जगदीश राम डिडेल ने बताया कि कर्मचारियों का माह अगस्त 2022 से सितंबर 2022 का वेतन बकाया है और दीपावली का त्यौहार नजदीक है लेकिन है निगम कर्मचारियों को आज तक बोनस भी नहीं मिला. समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण निगम कर्मचारियों की साख आज वह बाजार में गिर रही है. कर्मचारियों ने विभिन्न बैंकों से गृह निर्माण ,पर्सनल , मोरगेज आदि लोन ले रखे हैं और कई कर्मचारियों की बीमा की किस्ते भी वेतन से जमा होती है. साथ ही बच्चों की स्कूल फीस, किराना सामान, दूध के पैसे भी कर्मचारी वेतन मिलने पर ही चुकाते हैं. लेकिन वेतन नहीं मिलने के कारण मानसिक तनाव में आ चुके हैं कर्मचारी.
इसी वजह से कर्मचारियों की मानसिक अशांति रहती है, और बीमा व बैंकों के अधिभार राशि का भुगतान भी करना पड़ता है. ऐसे में रोडवेज कर्मचारियों ने अपने हक के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाया है. जिला अध्यक्ष जगदीश राम डिटेल ने बताया कि किसी भी सरकार ने स्वइच्छा से बोनस कभी नहीं दिया है. पिछले चुनाव में रोडवेज की स्थिति सुदृढ़ करने, नए वाहन देने, नई भर्तियां आदि को कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था. लेकिन सरकार वादाखिलाफी कर रही है. जिसके कारण सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैया से निगम कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है. वहीं अगर सरकार हमारी 21 सूत्री मांगे नहीं मानती है तो रोडवेज कर्मचारी आगे की रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़े..
सरकार का दावा 85 फीसदी डॉक्टर्स काम पर लौटे, डॉक्टर्स का कहना हड़ताल जारी, इमरजेंसी का भी बहिष्कार
Dungarpur News : प्रेमिका ने सिमरन बनने से किया इनकार, प्रेमी ने किया रेप और चुन्नी से दबा दिया गला