हनुमान बेनीवाल का दावा, राजस्थान सरकार को 2 करोड़ की रिश्वत दी, इस यूनिवर्सिटी से 20 हजार फर्जी डिग्रीयां बंटी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1506613

हनुमान बेनीवाल का दावा, राजस्थान सरकार को 2 करोड़ की रिश्वत दी, इस यूनिवर्सिटी से 20 हजार फर्जी डिग्रीयां बंटी

Hanuman beniwal news : नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दावा किया है कि राज्य में निजी यूनिवर्सिटी के लोग राजस्थान ( Rajasthan ) सरकार को हर महीने 2 करोड़ रुपए की रिश्वत देते है. बेनीवाल ने जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ( Jodhpur national univercity ) में 20 हजार फर्जी डिग्री बांटने का आरोप भी लगाया है.

हनुमान बेनीवाल का दावा, राजस्थान सरकार को 2 करोड़ की रिश्वत दी, इस यूनिवर्सिटी से 20 हजार फर्जी डिग्रीयां बंटी

Hanuman beniwal : नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने एकबार फिर राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है. बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान फर्जी विश्वविद्यालयों का अड्डा इसलिए बन गया है क्योंकि यहां पर राज्य सरकार और निजी विश्वविद्यालयों के संचालको के बीच गहरी सांठगांठ है. अधिकतर निजी विश्वविद्यालय संचालक सरकार को सालाना 2 करोड़ रुपए देते है.

राजस्थान की आबादी उत्तर प्रदेश की तुलना में कुछ भी नहीं है, उस बड़े प्रदेश में तो महज 27 प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जबकि राजस्थान में 52 निजी विश्वविद्यालय खुल चुके हैं और कई पाइपलाइन में है. यहां पैसों का खुला खेल है इसी के चलते राजस्थान में पेपर लीक के साथ-साथ फर्जी डिग्री बांटने का काम जोरों पर चल रहा है.

वादे से पलटी राजस्थान सरकार

बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग गठन करने की बात कही थी. लेकिन इन धन बाहुबलियों और शिक्षा माफियाओं के सामने सरकार ने घुटने टेक दिए. इसी आड़ में इन विश्वविद्यालयों में कोई नियम कायदे नहीं है. मनमाने तरीके से डिग्रियां बांटी जा रही है. वहां कार्यरत स्टाफ और छात्रों का शोषण हो रहा है. बावजूद इसके सरकार चुप है.

ये भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल का बयान, भंवरी कांड में CBI जांच तो पेपर लीक में क्यों नहीं

वसुंधरा राजे पर भी निशाना

हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये खेल वसुंधरा सरकार में भी चल रहा था, जिसे गहलोत सरकार ने आगे बढ़ाने का काम किया.

जोधपुर और जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी पर सवाल

बेनीवाल ने कहा कि जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा 20 हजार से अधिक फर्जी डिग्री बांटने की बात हो या जयपुर के जवाहर नगर में जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के मालिक के फार्म हाउस के सामने चार छात्रों ने सेल्फी क्या ली, उस यूनिवर्सिटी के मालिक के इशारे पर वहां के सुरक्षा गार्ड ने तीन छात्रों को गोली मार दी और उस समय यह मामला विधानसभा सत्र में भी सरकार के सामने आया लेकिन उस विश्वविद्यालय संचालक के विरुद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- बेनीवाल का बड़ा खुलासा, पेपर लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढ़ाका का मुख्यमंत्री के इस करीबी अफसर से है रिश्ता

यूजीसी की मान्यता के बिना विश्वविद्यालय

नागौर सांसद और रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि साल 2009 में कई विश्वविद्यालय खुल गए. लेकिन उनको आज तक यूजीसी से मान्यता नहीं मिली है. सैकड़ों छात्र बिना मान्यता के कोर्स करके निजी विश्वविद्यालय संचालकों के चंगुल में फंस गए लेकिन विश्वविद्यालय संचालकों की सरकार में मुख्यमंत्री तक सीधी पहुंच होने के कारण छात्रों की कहीं सुनवाई नहीं होती और आज इन संचालकों ने गली- गली में अपने दलाल बिठा रखे हैं जो डिग्रियां बांट रहे हैं.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार अभी भले ही जांच में एक आदमी का नाम सामने लाए लेकिन अगर सीबीआई जांच कराए तो जोधपुर से लेकर जयपुर और कोटा तक सैकड़ों माफियाओं के नाम सामने आएंगे. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो बेनीवाल सैकंड ग्रेड टीचर भर्ती में पेपर लीक होने के बाद अशोक गहलोत सरकार और कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. अब उन्हौने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर फर्जी यूनिवर्सिटी और फर्जी डिग्री के खेल में सवाल खड़े किए है. Reporter- Damodar Inaniya

Trending news