Jaipal Poonia Murder Case: हनुमान बेनीवाल की सैंकड़ों समर्थकों के साथ नावां के लिए कूच, कह डाली ये बड़ी बात
Advertisement

Jaipal Poonia Murder Case: हनुमान बेनीवाल की सैंकड़ों समर्थकों के साथ नावां के लिए कूच, कह डाली ये बड़ी बात

जयपाल हत्याकांड मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सैंकड़ों समर्थकों के साथ नावां के लिए रवाना हुए है. जब तक जयपाल पूनिया के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी.

हनुमान बेनीवाल

Nawan: जयपाल हत्याकांड मामले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सैंकड़ों समर्थकों के साथ नावां के लिए रवाना हुए है. जब तक जयपाल पूनिया के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बीजेपी और सर्व समाज के लोग जयपाल पूनिया के परिजनों के साथ खड़े है. 

यह भी पढ़ें- जयपाल पूनिया की हत्या में सीधे-सीधे महेंद्र चौधरी का हाथ- हनुमान बेनीवाल

आज नावां में सैकंडों की तादाद में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बीजेपी और सर्व समाज के लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे. हम आपको बता दें कि नावां में दिनदहाड़े भाजपा नेता और नमक व्यापारी जयपाल पूनिया की गोली मारकर हत्या के मामले में एक तरफ जहां पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली है तो वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर सियासी तलवारें भी अब खिंच चुकी हैं. मामले को लेकर स्थानीय विधायक और उपमुख्य सचेतक के खिलाफ मृतक की पत्नी द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद अब भाजपा और रालोपा दोनों ही दल महेंद्र चौधरी के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट का ये फार्मूला अब होगा राजस्थान में लागू, राहुल गांधी को किया इस बात के लिए धन्यवाद

रालोपा सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज दोबारा अपने आरोप दोहराते हुए कहा है कि जयपाल पूनिया की हत्या में सीधे-सीधे महेंद्र का हाथ है. महेंद्र चौधरी से बातचीत के बाद ही सारा प्लान तैयार हुआ था. बेनीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि चिंतन शिविर को देखते हुए यह प्लान बनाया गया था कि मैं वहां रहूंगा पीछे से आप इस तरह अंजाम देना. बेनीवाल ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि 48 घण्टे बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, ना थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया ना किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई.
Report- Damodar Inaniya

 

Trending news