Jayal News : जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता, 66 टीमों ने लिया हिस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1429454

Jayal News : जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता, 66 टीमों ने लिया हिस्सा

नागौर के जायल में जिला स्तरीय हैंडबॉल और रातगा में नेटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया.

 

Jayal News : जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता, 66 टीमों ने लिया हिस्सा

Jayal News, Nagaur  : नागौर के जायल में जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन रोल में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ.प्रतियोगिता में जिले की 66 टीमे भाग ले रही है. 66वी जिला स्तरीय 17 और 19 आयु वर्ग नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय प्रांगण में हुआ.

रोल कस्बे की नाथीबाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोल में आयोजित हो रही, जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को विधिवत तरीके से संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में जिले से 66 टीमें हिस्सा ले रही है. जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सरपंच मनफूलसिंह डिडेल और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रजत खान,पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर डिडेल ने सामूहिक रूप से झण्डारोहण कर शुभारंभ किया.

उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए मनफूल सिंह डिडेल ने कहा कि खेल को खेल की खेल भावना से खेलना चाहिए. खेलों में आजकल बेहतरीन कैरियर का निर्माण हो रहा है. राजस्थान के पिछड़े जिलों से भी प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही है. प्रतियोगिता में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मानाराम पचार, नरसिंह पिंडेर, नरसिंह ईनाणिया, संयोजक दीपमाला शर्मा पीईईओ चुनाराम चांगल, शारीरिक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार भाटी, रामदेव डिडेल, जीवनराम डिडेल, ओम प्रकाश गौड़ भींवसिंह नागौरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे .

रातगा में जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
66वीं जिला स्तरीय 17 और 19 आयु वर्ग नेटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय प्रांगण में हुआ. प्रतियोगिता में उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता रातगा सरपंच सुरेश मेघवाल और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामधन पोटलिया द्वारा की गई.

 कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मांगलोद सरपँच महिपाल थालोड ,सिलारिया सरपंच बीरबल बांगड़ा, सोनेली सरपंच मनीराम बिडियासर, बुगरडा सरपंच रामसुख ,खेराट सरपंच रामलाल रहे. प्रतियोगिता में 17 वर्षीय छात्र छात्रा में 5 ,5 टीमें और 19 वर्षीय छात्र वर्ग में 5 टीमें,19 वर्ग छात्रा वर्ग में 6 टीमें भाग ले रही है.

प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य दुलीचन्द ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया ,इस दौरान ग्रामीण जन प्रेमसुख भाकर, कुना राम जाखड़, लूणाराम भाकर, पुरखा राम भाकर, अर्जुन राम पंवार, धारू राम भाकर, पुनाराम भाकर आदि उपस्थित रहे कुना राम पंवार,मूलाराम भाकर आदि मौजूद रहे.

रिपोर्टर- दामोदर ईनाणियां 

EWS को मिलता रहेगा 10 फीसदी आरक्षण, घनश्याम तिवाड़ी ने पीएम मोदी को दी बधाई

 

Trending news