Nagaur News: मकराना में हिंदू नव वर्ष पर विशाल भव्य भगवा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन हुआ जिसमें 3000 से ज्यादा बाइक शामिल हुई. रैली को लेकर आमजन में बहुत उत्साह देखा गया.
Trending Photos
Makrana: मकराना में बुधवार को हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर विशाल भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. रैली के कारण मकराना शहर व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें भगवा मय नजर आई. इस दौरान नागरिकों ने रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया.
रैली के संयोजक व जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर के नेतृत्व में हिंदू नव वर्ष पर मकराना में पहली बार 51 किलोमीटर तक विशाल मोटरसाईकिल रैली निकाली गई है. रैली को लेकर आमजन में बहुत उत्साह देखा गया. हर बाइक पर भगवा पताका के साथ चालक के भगवा साफा पहना हुआ था. इस रैली को श्री बालाजी मन्दिर बरवाली से महामंडलेश्वर श्री रघुवर दास महाराज व बरवाला धाम के महंत श्री बालक दास महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रैली में एम्बुलेंस, फायर एण्ड सेफ्टी व पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा. रैली में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए मोटरसाइकिल के आगे व पीछे 21-21 गाड़ियां रहे. इस रैली पर 10 ड्रोन व 10 वीडियो कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी गई. इस रैली में लगभग 3000 से अधिक मोटरसाइकिल देखी गई. जो 51 किलोमीटर की यात्रा तय करते श्री कालका माता मंदिर डोबडी सांवलदास पहुंची. रास्ते में जगह-जगह मंगल गीत गाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
तत्पश्चात श्री कालका माता मंदिर में विशाल रैली का समापन समारोह हुआ. समापन समारोह में अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर श्री ओमदास महाराज भी उपस्थित रहे. समापन सभा के बाद प्रसादी वितरण का आयोजन होगा.
यह रैली बरवाली से रवाना हुई जो जूसरी, टंकी चौराहा, बायपास तिराहा, गुणावती घाट, बोरावड रोड, बोरावड बाजार, सबलपुर, मामडोली, बेसरोली होते गेड़ाकला से श्री कालका माताजी मंदिर पहुंची. इस दौरान मकराना पुलिस उप अधीक्षक रविराज सिंह शेखावत, थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा सहित पुलिस के अधिकारी व जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे और वाहनों पर गश्त करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान के ये 82 रेलवे स्टेशन अब बनेंगे वर्ल्ड क्लास, जानिए क्या आपका शहर भी लिस्ट में है शामिल
Jaipur: डॉक्टर्स लगातार कर रहे राइट टू हेल्थ बिल का विरोध, अब चिकित्सकों ने उठाया ये कदम