Nagaur news: 125 किलोमीटर का सफर तय करके लोटे कावड़िए, पुष्कर से डीडवाना तक किया सफर तय
Advertisement

Nagaur news: 125 किलोमीटर का सफर तय करके लोटे कावड़िए, पुष्कर से डीडवाना तक किया सफर तय

Nagaur today news: राजस्थान के नागौर जिलें में डीजे की धुन पर नाचते गाते भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए लेकर आए कावड़, जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत 

 

Nagaur news: 125 किलोमीटर का सफर तय करके लोटे कावड़िए, पुष्कर से डीडवाना तक किया सफर तय

Nagaur news: राजस्थान के नागौर जिलें में डीजे की धुन पर नाचते गाते भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए लेकर आए कावड़, जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत मोहनदास बास शिव मंदिर में कांवड़ियों के द्वारा चढ़ाई गई. कावड़ सावन का पवित्र माह चल रहा है, इस पवित्र माह के अंदर लोग दूर-दराज से अपने कंधों पर पैदल चलकर कावड़ लेकर आते हैं, और भगवान शिव को कावड़ चढ़ाते हैं. जिसमें डीडवाना के रामेश्वर कांवड़ संघ के द्वारा कावड़ लाकर मोहनदास बास के शिव मंदिर में कांवडियो के द्वारा लाइ कावड़ चढ़ाई गई है

 कावड़ियों के द्वारा डीडवाना से 26 जुलाई को कावड़ लेने के लिये पुष्कर के लिए प्रस्थान किया गया था वहीं आज 31 जुलाई को 5 दिन का सफर तय करके आंधी तूफान बारिश में ना थके अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हुए नाचते गाते भगवान शिव के जयकारों के साथ में डीजे की धुन पर 125 किलोमीटर का सफर तय करके डीडवाना शहर के विभिन्न मार्गो से निकलकर मोहनदास बास में स्थित भगवान शिव मंदिर में पुष्कर से लाई गई कावड़ का जल चढ़ाया गया जिसमें मोहल्ले वासियों के द्वारा कावड़ियों पर पुष्प वर्षा से स्वागत कर उनको फूल मालाएं पहनाई गई.

 वहीं विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करवाकर कावड़ का जल भगवान शिव के शिवलिंग के ऊपर अभिषेक किया गया . वहीं कावड़ यात्रा में भगवान शिव परिवार की झांकी भी सजाई गई. डीजे की धुन के साथ में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर सभी कांवडियों का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया और सभी महिलाओं ने भगवान के भजनों पर नृत्य किया इस अवसर पर समस्त मोहनदास के वासी व समस्त धर्म प्रेमियों ने शिरकत की भगवान शिव पर जल चढ़ाकर विश्व शांति की कामना की गई.

Trending news