Nagaur News: मेड़ता में सड़क निर्माण से परेशान हुई जनता, PWD को लिखा गया पत्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1751912

Nagaur News: मेड़ता में सड़क निर्माण से परेशान हुई जनता, PWD को लिखा गया पत्र

Rajasthan Latest News in Hindi: राजस्थान में नागौर के मेड़ता से स्टेट हाईवे संख्या 39 मेड़ता रोड - मेड़ता सिटी - मूंडवा सड़क मार्ग पर किया जा रहा सड़क निर्माण कार्य जनता के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. 

 

Nagaur News: मेड़ता में सड़क निर्माण से परेशान हुई जनता, PWD को लिखा गया पत्र

Merta, Nagaur News: स्टेट हाईवे संख्या 39 मेड़ता रोड - मेड़ता सिटी - मूंडवा सड़क मार्ग पर किया जा रहा सड़क निर्माण कार्य जनता के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. 

हाईटेंशन विद्युत लाइनों को स्थानांतरित किए बिना एवं वाहन चालकों के लिए अन्य डायवर्सन रूट तैयार किए बिना ही किए जा रहा है. इस निर्माण कार्य में निर्माण कार्य हादसे की आशंका को जताते हुए विद्युत विभाग नागौर के अधीक्षण अभियंता 9 जून को अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग को विद्युत लाइन स्थानांतरित नहीं होने तक कार्य रोकने को कहा है. 

यह भी पढ़ें- 2024 की तस्वीर साफ, मोदी तीसरी बार बनेंगे PM, उन्हें रोकने के लिए इकट्ठे हुए: मेघवाल

 

जानकार सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार से नियमानुसार विद्युत पोल स्थानांतरित की राशि जमा करा कर विद्युत पोल स्थानांतरित करवाने के लिए कई बार नोटिस दिए गए मगर पीडब्ल्यूडी विभाग यह कह कर राशि जमा कराने से इंकार कर रहा है कि विद्युत पोल लगाने से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग से अनुमति क्यों नहीं ली गई जबकि विद्युत विभाग का कहना है कि यह विद्युत लाइन और पोल वर्षों पुराने हैं. 

जान-माल की सुरक्षा पर पर उठे सवाल
ऐसे में 2 विभागों के आपसी विवाद के चलते लोगों की जान-माल सुरक्षा से जुड़े कई सवाल उठने लगे हैं. जैसे कि यदि कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा ?

क्या 20-25 साल पहले ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क किनारे विद्युत पोल लगाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से अनुमति लेनी अनिवार्य थी ?

स्टेट हाईवे निर्माण से पूर्व पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा डेकोरेशन रूट तैयार क्यों नहीं किया गया?

 

Trending news