नागौर जिले के जिला परिषद सभागार में आज साधारण सभा की बैठक का आयोजन होना था लेकिन करीब साढ़े पांच महीने बाद 5 अप्रेल को बुलाई गई जिला परिषद साधारण सभा की बैठक आधे घंटे भी नहीं चल पाई.
Trending Photos
Nagaur news: नागौर जिले के जिला परिषद सभागार में आज साधारण सभा की बैठक का आयोजन होना था लेकिन करीब साढ़े पांच महीने बाद 5 अप्रेल को बुलाई गई जिला परिषद साधारण सभा की बैठक आधे घंटे भी नहीं चल पाई. जिला परिषद सदस्यों ने बैठक की कार्रवाई शुरू करने से पहले कोरम पूरा करने के लिए हाजरी रजिस्टर घूमाने की मांग की. हाजरी रजिस्टर आया तो सदस्यों ने कहा कि उन्होंने गत वर्ष जो-जो काम कराने के लिए अनुशंसा की थी, उनकी स्वीकृतियां क्यों नहीं निकाली गई, इसका जवाब दिया जाए.
ये भी पढ़ें- Dungarpur News: गाड़ी पर पथराव व लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो साथी पहले हो चुके है गिरफ्तार
इस पर जिला परिषद सीईओ रणजीतसिंह ने कहा कि वो 31 मार्च के साथ ही निरस्त हो गया, अब इस वर्ष का अनुमोदन करें, लेकिन सदस्यों ने विरोध करते हुए कहा कि नया कुछ नहीं होगा, पहले पुराना काम पूरा हो. इसी बात को लेकर सदस्यों ने हंगामा करते अपनी मांगों को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपे.
ये भी पढ़ें- बगरू में जुगल दरबार के मेले की तैयारियां तेज, ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जायेगी निगरानी
और बैठक से उठकर चले गए. और बैठक का विरोध किया. इसके साथ ही जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने भी सीईओ पर आरोप लगाए कि जिला परिषद की बैठक में कभी भी उपस्थित नहीं रहते हैं. जब भी मीटिंग होती है तो एक बार मीटिंग में आकर किसी काम का बहाना बना कर चले जाते हैं. साथ ही पिछले बैठक में जो कार्यों की अनुषंसा ली गई वो भी पुरी नहीं की गई. जिसके कारण जिला परिषद के सदस्यों ने विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया.
ये भी पढ़ें- Beawar news: लंबे इंतजार के बाद इस अस्पताल में स्थापित हुई सोनोग्राफी मशीन,अब प्रसूताओं को मिलेगी बड़ी राहत