Pali News: जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने मंगलवार को पाली सीएमएचओ कार्यालय स्थित स्वास्थ्य भवन और खारड़ा में संचालित आंगनबाड़ी समेत विभिन्न कार्यालयों और चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
Trending Photos
Rajasthan News: पाली जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने 27 फरवरी ( मंगलवार ) को जिले के विभिन्न कार्यालयों और चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर मंत्री ने वहां मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मौजूद आंगनबाड़ी के बच्चों और अस्पताल में मौजूद लोगों से बातचीत भी की. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
सीएमएचओ कार्यालय स्थित स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण
कलेक्टर मंत्री सबसे पहले पाली सीएमएचओ कार्यालय स्थित स्वास्थ्य भवन पहुंचे. कलेक्टर ने स्वास्थ्य भवन में संचालित हो रहे कंट्रोल रूम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी कक्ष, परिवार कल्याण कार्यालय कक्ष, कोटपा सेल, दिव्यांग सेल, आईईसी सेल का औचक निरीक्षण किया तथा वहां पर कार्यरत कार्मिकों से उनके कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद सेवाओं को बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य भवन में संचालित हो रहे सीएमएचओ,आरसीएचओ, डिप्टी सीएमएचओ, एनएचएम सहित विभिन्न कार्यालयों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद व्यवस्थाओं पर संतोष जताया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ.विकास मारवाल, डीपीसी नंदलाल शर्मा आदि मौजूद रहे.
खारड़ा में आंगनबाड़ी और प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर श्री मंत्री ने खारड़ा में संचालित आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से बात की. उन्होंने आंगनबाड़ी में उपलब्ध संसाधनो और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने खारड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया. उन्होंने वहां स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाईया, रोगियों आदि के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने साफ सफाई आदि के बारे में मौजूद कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए.
रिपोर्टर- सुभाष रोहिसवाल
ये भी पढ़ें- रोडवेज निगम के पूर्व कर्मचारी परेशान, अपने ही पैसो के लिए काटना पड़ रहा है चक्कर