Vidhansabha Satra : सदन में कांग्रेस को घेरने का BJP ने तैयार किया मास्टर प्लान, राठौड़-पूनिया ने बताया ये
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1778233

Vidhansabha Satra : सदन में कांग्रेस को घेरने का BJP ने तैयार किया मास्टर प्लान, राठौड़-पूनिया ने बताया ये

Rajasthan Vidhansabha Satra : लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप - कानून व्यवस्था, किसान कर्ज माफी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगी बीजेपी

Vidhansabha Satra : सदन में कांग्रेस को घेरने का BJP ने तैयार किया मास्टर प्लान, राठौड़-पूनिया ने बताया ये

Rajasthan Vidhansabha Satra : राजस्थान विधानसभा का कल से शुरू होने वाले सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. विधानसभा सत्र में कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, किसान कर्जमाफी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है. भाजपा विधायक दल की बैठक में योजना बनाई गइ कि हर रोज जनता से जुडे मुद्दों के जरिए सरकार को सदन में घेरा जाएगा.  मौजूदा 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र शुक्रवार से शुरु होने जा रहा है. बीजेपी ने इस सत्र में सरकार को पूरी तरह घेरने के लिए खास रणनीति बनाई है. ऐसे में सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है.

विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में भाजपा विधायक दल की आज बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी ने सरकार को घेरने का एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. बीजेपी हर रोज एक मुद्दे के जरिए सरकार को घेरेगी. नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस विधानसभा सत्र का अवसान नहीं कर उसे कंटीन्यू करने पर नाराजगी जाहिर की गई है.

राजेंद्र राठौड़ ने लगाया आरोप 

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि जो सत्र जनवरी में आहूत हुआ था, अभी भी वो ही सत्र शुरु हो रहा है. जिसके चलते विधायक कोटा पूरा होने के कारण तारांकित और अतारांकित सवाल पूछने के अधिकार से वंचित गए हैं. यह संसदीय लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि सदन में प्रतिदिन जनमानस का एक मुद्दा उठाया जाएगा. सबसे पहले प्रदेश में बढते अपराध के मुद्दे को उठाया जाएगा, गैगस्टर्स आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि 19 हजार किसानों की जमीन कुर्क हो गई है,राष्ट्रीयकृत बैंक के किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. इस मामले में सरकार ने कल्ला कमेटी बनाई लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है. उन्होंने बताया की योजना भवन में करोडों के कैश मिलने का मामला हो या फिर जलजीवन मिशन और आईटी डिपोर्टमेंट में भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी मुखरता से मामला उठाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार ने बिना बजटीय प्रावधान के की गई घोषणाओं का पर्दाफाश किया जाएगा.

किसानों का मुद्दा उठाएगी बीजेपी

इस सत्र में हाल ही में आए बिपरजॉय तूफान के चलते हुए नुकसान से जुड़ा मुद्दा भी उठाया जाएगा. बीजेपी के सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक बिपरजॉय तूफान के चलते हुए नुकसान का ना तो आकलन किया है और ना ही अब तक मुआवजा दिया है. इसके अलावा किसानों की फसल और बागवानी की फसलों के नुकसान को लकर भी कुछ नहीं किया गया है. बीजेपी नेताओं ने डिजाइन बॉक्स के इशारे पर 180 करोड रुपए खर्च करने का भी आरोप लगाया. इन सभी बातों का सरकार से जवाब मांगने के साथ वक्त आने पर अधिकारी से भी जवाब तलब करेंगे.

सतीश पूनियां ने भी घेरा

वहीं उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि शहर मुख्यमंत्री के पोस्टर से गुलाबी हो रहे हैं और दूसरी तरफ सड़कें लाल हो रही है. आज व्यक्ति कहीं भी सुरक्षित नहीं है,कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा. सरकार ने अपने सवाल के जवाब में कहा कि 19422 किसानों की जमीन कुर्क हो रही है. किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा जाएगा. युवा अवसाद में आकर आत्महत्या कर रहे हैं और अपने जीवन को खत्म कर रहे हैं. बेरोजगारी सरकार के सामने एक बड़ा प्रश्न है. सरकार वीडियो कॉन्टेस्ट कर रही है, जनता की मेहनत की कमाई पर अपने प्रचार के लिए डाका डाला जा रहा है. भ्रष्टाचार आज का ज्वलंत और जीवंत मुद्दा है. वहीं विधायक रामलाल शर्मा और वासुदेव देवनानी ने भी सरकार पर आरोप लगाए तथा सदन में विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की बात कही.

यह भी पढे़ं- 

OMG: दुल्हन ने दूल्हे की मांग में भरा सिंदूर, परिवारवालों ने धूमधाम से किया 'कुंवरदान'

ड्रामेबाज निकला जहरीला सांप, करता है मरने की जबरदस्त एक्टिंग, Video देख खूब हंस रहे लोग

Trending news