Dausa: मंत्री मीणा का BJP पर हमला, बोले- बम ब्लास्ट के दौरान सरकार किसकी थी, केस डायरी किसके समय में हुई तैयार?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1635882

Dausa: मंत्री मीणा का BJP पर हमला, बोले- बम ब्लास्ट के दौरान सरकार किसकी थी, केस डायरी किसके समय में हुई तैयार?

Dausa News: राजस्थान सरकार में कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा जयपुर बम ब्लास्ट के दौरान सरकार किसकी थी केस डायरी किसके समय में तैयार हुई थी मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा भाजपा झूठ को सही और सही को झूठ बनाने में माहिर है.

 

Dausa: मंत्री मीणा का BJP पर हमला, बोले- बम ब्लास्ट के दौरान सरकार किसकी थी, केस डायरी किसके समय में हुई तैयार?

Dausa: राजस्थान सरकार में कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा जयपुर बम ब्लास्ट के दौरान सरकार किसकी थी केस डायरी किसके समय में तैयार हुई थी मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा भाजपा झूठ को सही और सही को झूठ बनाने में माहिर है. उस दौरान सरकार भी इनकी थी जांच भी इनकी सरकार में हुई और पुलिस भी इनकी थी हमारी सरकार अलर्ट है और फिर भी अपील की कोशिश की जा रही है. अगर इन्होंने उस समय ठीक से जांच कर और सही तरीके से केस डायरी बनाए होती तो ऐसा नहीं होता.

वहीं राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने को लेकर मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा यह प्रजातंत्र की हत्या है आजादी के बाद ऐसा देश में कभी नहीं हुआ भाजपा सविधान और प्रजातंत्र दोनों को खत्म करने में तुली हुई है आम जनता इनकी बदमाशी समझ रही है पूरे देश में भाजपा की कार्यशैली का विरोध हो रहा है और यही हरकतें इनकी रही तो एक दिन इसके गंभीर परिणाम भी इन्हें भुगतने पड़ेंगे.

वही सीपी जोशी के राजस्थान के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर मंत्री मुरारीलाल मीणा ने कहा सब एक दूसरे को पटखनी देने की कोशिश करते हैं भाजपा कांग्रेस को पटखनी देने की कोशिश कर रही है तो कांग्रेसी भाजपा को पटखनी देने की कोशिश कर रहे है लेकिन चुनाव में हमारा विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा है साथ ही भाईचारा और सविधान बचाने सहित ऐसे कई बड़े मुद्दे हैं जिन्हें जनता जरूर समझेगी.

यह भी पढ़ें...

चूरू में कलयुगी मां ने 2 मासूम बच्चों को पानी के कुंड में गिराकर मारा, खुद डरी तो नहीं की खुदकुशी

Trending news