Hanuman Beniwal - Sachin Pilot : सचिन पायलट के अनशन के बाद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगर सचिन पायलट बनाते है अपनी पार्टी, तो हम गठबंधन उनसे कर सकते है.
Trending Photos
Hanuman Beniwal - Sachin Pilot : राजस्थान में चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट के अनशन के चलते मंगलवार का दिन सुपरट्यूसडे साबित हुआ. जहां पायलट ने संघर्ष जारी रहने की बात कही है तो वहीं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर सचिन पायलट को ऑफर दे दिया है.
दरअसल सचिन पायलट के अनशन के बाद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अगर सचिन पायलट बनाते है अपनी पार्टी, तो हम गठबंधन कर सकते है, अगर पायलट नहीं बनाते है अपनी नई पार्टी तो वे अपनी जानें. बेनीवाल ने साफ कर दिया है कि बीजेपी कांग्रेस को हराना ही उनका मकसद है.
बेनीवाल ने आगे कहा कि आरएलपी प्रदेश की एकमात्र ऐसी पार्टी जिसका रिमोट, यहां के किसान और जवान के हाथ में है. कोई भी परिस्थिति हो, हम प्रदेश की 150 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, अगर सचिन पायलट के साथ होता है तो गठबंधन में प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को भले ही लगता हो कि यहां थर्ड फ्रंट नहीं आ सकता, लेकिन यहां पहले प्रयास नहीं हुए, इसलिए है ऐसी सोच, अगर पायलट के साथ होता है गठबंधन तो हम पूर्वी राजस्थान में मजबूत भी होंगे. अगर कोशिश की जाए तो थर्ड फ्रंट बनाकर अच्छे वोट लिए जा सकते हैं,
वहीं गठबंधन होने की स्थिति में पायलट और RLP के बीच तो कौन मुख्यमंत्री होगा इस सवाल पर बेनीवाल ने कहा- यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, गठबंधन होने के बाद इस पर मिल जुलकर बात कर लेंगे, वहीं बीजेपी के साथ आगामी चुनाव में गठबंधन करने के सवाल पर कहा- बीजेपी के साथ RLP गठबंधन नहीं करेगी.
IAS टीना डाबी से कई ज्यादा खूबसूरत है यह महिला IPS ऑफिसर, देखें तस्वीरें
अगर करते हैं किसी से प्यार, तो जरूर जान लें जया किशोरी के ये बातें