क्या PM मोदी ही हैं राजस्थान BJP के तारणहार! पढ़ें नौ महीने में सातवीं बार क्यों आ रहे प्रधानमंत्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1874873

क्या PM मोदी ही हैं राजस्थान BJP के तारणहार! पढ़ें नौ महीने में सातवीं बार क्यों आ रहे प्रधानमंत्री

Rajasthan Election PM Modi: क्या बीजेपी पूरी तरह मोदी मोड पर आ गई है या फिर बीजेपी को लगता है कि मोदी आएंगे और सीट दिलाएंगे

क्या PM मोदी ही हैं राजस्थान BJP के तारणहार! पढ़ें नौ महीने में सातवीं बार क्यों आ रहे प्रधानमंत्री

Rajasthan Election PM Modi: मिशन मरूधरा को पूरा करने के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आ रहे हैं. पीएम मोदी इस बार 25 सितम्बर को जयपुर आ रहे हैं, जहां वो आमसभा को सम्बोधित करेंगे. इस आम सभा में पीएम मोदी चुनावी शंखनाद कर प्रदेशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता को चुनावों में जुटने का आह्वान करेंगे. इस साल में पीएम मोदी का नौ महीने में मरूधरा का यह सातवां दौरा है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या बीजेपी पूरी तरह मोदी मोड पर आ गई है या फिर बीजेपी को लगता है कि मोदी आएंगे और सीट दिलाएंगे. पीएम मोदी के ताबड़तोड़ इतने दौरों से लग रहा है कि मोदी मोड ही बीजेपी की पसंद है.

राजस्थान में सत्ता का महासंग्राम चरम की ओर बढ़ रहा है. बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी ने परिवर्तन यात्राओं के सहारे सत्ता परिवर्तन का संकल्प ले रखा है. परिवर्तन यात्राएं धीरे धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है. प्रदेश में सवाई माधोपुर से 2 सितम्बर से निकली परिवर्तन का अंतिम पड़ाव 19 सितम्बर को जयपुर में होगा, वहीं बेणेश्वर से 3 सितम्बर से रवाना हुई परिवर्तन यात्रा का समापन 20 सितम्बर को हाडौती में होगा और 4 सितम्बर को रामदेवरा से निकली यात्रा 21 सितम्बर को जोधपुर में तथा 5 सितम्बर को गोगामेडी से रवाना हुई परिवर्तन यात्रा 22 सितम्बर को अलवर में समापन होगा.

इसके बाद इन चाराें यात्राओं का 25 सितम्बर को जयपुर में सामूहिक समापन समारोह रखा गया है. समापन समारोह पर पीएम नरेंद्र मोदी की आम सभा रखी गई है. पीएम मोदी की इस सभा में प्रदेशभर से बीजेपी कार्यकर्ता और आमजन जयपुर आएंगे. पीएम मोदी सभा के जरिए प्रदेशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं तथा जनता के बीच विजय शंखनाद करेंगे.

सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

बीजेपी नेता पीएम मोदी की इस सभा को राजस्थान की राजनीतिक रूप से एतिहासिक बनाने का दावा कर रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए सभा के लिए करीब 200 एकड़ जगह का चयन किया गया है. सभास्थल के लिए शनिवार को भूमि पूजन कर तैयारियां शुरू की गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया. इसके बाद जमीन को समतल करने काम शुरू हो गया.

पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपैड, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त जगह है. बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पीएम मोदी की ऐतिहासिक जनसभा होगी. जनता के मन में है, इस बार परिवर्तन करना है और कमल खिलाना है जनता जानती है इस महाभ्रष्ट सरकार को उखाड़ कर फेंकना है . अब तक के इतिहास की सबसे महाभ्रष्ट सरकार है यह कांग्रेस सरकार. जनता ने तय कर लिया इसको ऐसी विदाई देनी, कभी ऐसी सरकार नहीं है आए.

नौ महीने में सातवीं बार मिशन मरूधरा पर मोदी

बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस मिशन मरूधरा पर है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ महीने में सातवीं बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. इन नौ महीने में पीएम मोदी के दौरे अलग अलग संभाग और जातीगत, क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर कर तय किए गए थे. इसके पीछे मकसद यह रहा कि पीएम मोदी ने जनता को साधने का प्रयास किया. अब जयपुर में आयोजित इस सभा के जरिए पीएम मोदी पूरे राजस्थान की जनता को साधने के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी चुनाव में जुटने के लिए प्राण फूंकने के लिए आ रहे हैं.

यूं चला पीएम मोदी का मिशन मरूधरा

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 28 जनवरी को भगवान देवनारायण की 111वीं जयंती पर आसींद आए थे. आसींद गुर्जर समुदाय की आस्था का स्थल है.
- पीएम मोदी 12 फरवरी को दौसा के धनावड में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे का लोकार्पण करने आए थे, जहां आमसभा में इस क्षेत्र के मीणा समुदाय को साधने का प्रयास
- 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी नाथद्वारा में कार्यक्रम लोकार्पण और आबूरोड में सभा के लिए आए. यहां पीएम मोदी ने जनता को कई सौगातें दी. आदिवासी और मारवाड क्षेत्र की जनता को साधने की कोशिश

- 31 मई को अजमेर तथा पुष्कर दौरे पर अपनी सरकार के 9 साल पूरे होने पर योजना लॉन्च करने आए . अजमेर संभाग के साथ करीब 40 विधानसभा सीटों को साधने का प्रयास किया.
- 8 जुलाई को बीकानेर दौरे पर आए पीएम मोदी ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे के साथ 25 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया. इस दौरान बीकानेर और जोधपुर संभाग की 40 सीटों से कार्यकर्ता और लोग बुलाए.

- 27 जुलाई को सीकर में देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में बटन दबाकर सीधे पीएम किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करने सहित कई योजनाओं का लाभ देने आए थे. सभा में शेखावाटी की 21 सीटों के साथ आसपास की विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश की गई.
- अब 25 सितम्बर को पीएम मोदी जयपुर वाटिका के सूरजपुरा गांव में सभा सम्बोधित करने आ रहे हैं. इसमें सम्पूर्ण प्रदेश से जनता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

प्रदेश में पीएम मोदी ही बीजेपी का चेहरा, जिताएगा चुनाव ?

राजस्थान में बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने जा रही है. बीजेपी के नेता यही कह रहे हैं कि चुनावों में पीएम मोदी का चेहरा ही होगा. वहीं इसको लेकर कांग्रेस नेता भी सवाल उठाते रहे हैं कि बीजेपी के पास कोई स्थानीय चेहरा नहीं है. यह दूसरी बात है कि बीजेपी ने मोदी का चेहरा ही क्यों रखा इसके पीछे प्रदेश बीजेपी में गुटबाजी रोकना बड़ा कारण है. प्रदेश बीजेपी में कई नेताओं की दावेदारी सामने आ रही थी. वहीं नेताओं अलग अलग गुट बन गए जिसके बाद बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया कि पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाए. यही कारण हैकि पीएम मोदी मिशन मरूधरा के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं. इसके साथ ही सवाल यह भी उठ रहा है कि पीएम मोदी ही बीजेपी को सत्ता के इस महासंग्राम में बीजेपी को जीत दिलाएंगे.

ये भी पढ़ें-

दंपति पर बेसबॉल डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर सुलाया मौत की नींद, CCTV फुटेज आया सामने

कोटा में एयरपोर्ट को लेकर 'सियासी रार', गहलोत के बयान पर बरसे BJP के ये 3 विधायक

Trending news