कांग्रेस सरकार के ही मंत्री रामलाल जाट ने क्यों कहा- 'राहुल गांधी अकेले हैं', जानें वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1594399

कांग्रेस सरकार के ही मंत्री रामलाल जाट ने क्यों कहा- 'राहुल गांधी अकेले हैं', जानें वजह

राजस्थान विधानसभा में राजस्व मंत्री रामलाल जाट के जवाब के समय कुछ देर के लिए हंगामा हुआ. राजस्व मंत्री जाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को लेकर बात कही तो विपक्ष ने आपत्ति जताई.

कांग्रेस सरकार के ही मंत्री रामलाल जाट ने क्यों कहा- 'राहुल गांधी अकेले हैं', जानें वजह

Jaipur News: विधानसभा में राजस्व मंत्री रामलाल जाट के जवाब के समय कुछ देर के लिए हंगामा हुआ. राजस्व मंत्री जाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को लेकर बात कही तो विपक्ष ने आपत्ति की, सभापति ने भी मंत्री को टोका, लेकिन उन्होंने बोलना जारी रखा. 

जस्व विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने जवाब के दौरान कहा कि संसद में बेशर्मी शब्द का इस्तेमाल हुआ. सत्ता के शिखर पर बैठा व्यक्ति कहे, मै अकेला हूं... वो अकेला कहां है, उसके साथ ईडी है, सीबीआई है, आरएसएस है, विश्वहिन्दू परिषद् है, अडानी है और मीडिया है.

यह भी पढे़ं- विधानसभा में सरकार पर भड़के राजेंद्र सिंह राठौड़, कहा- SDM कार्यालय लूट के अड्डे बने हैं

विधायकों ने आपत्ति जताई 
इस पर विपक्ष के विधायकों ने आपत्ति जताई और सदन में शोरगुल हो गया. सभापति राजेन्द्र पारीक ने मंत्री रामलाल जाट को टोका और कहा- अनुदान मांगें पारित करवाइए, क्यों इस तरह की बातें कर रहे हैं. तब सभापति पारीक ने कहा कि अंकित नहीं होगा. इसके बाद भी मंत्री रामलाल जाट बोलते रहे.

राहुल गांधी के पीछे पड़े सब
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि वास्तव में तो अकेला राहुल गांधी हैं, जिसके पीछे पईडी, सीबीआई सहित सब पीछे पड़े है. राहुल ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यात्रा निकाली, जिसमें गरीब मजदूर के मुद्दे शामिल है. अकेला आदमी है, जो गरीब, मजदूर सबकी बात करता है और उसके पीछे सब पड़े हैं. 

क्या बोले राजस्व मंत्री रामलाल जाट 
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि राजस्थान राजस्थान में 2014 से 2018 के बीच में जमीन आवंटित की उसको लेकर कहा कि सरकारी उपक्रमों को बीजेपी सरकार से डबल से भी ज्यादा जमीन अलॉट अशोक गहलोत सरकार ने  की है . रामलाल जाट ने कहा कि बीजेपी सरकार की पॉलिसी एक व्यक्ति के लिए होती थी जबकि हमारी यहां पर सभी व्यक्तियों के लिए को ध्यान में रखकर और पॉलिसी बनाई जाती है.

यह भी पढे़ं- हिंडोली में अशोक चांदना ने बांधे सरकार की तारीफों के पुल, कहा- चहुंमुखी विकास हो रहा

रामलाल जाट ने कहा कि हमने भी जमीन अलॉट किए लेकिन आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाए. अडानी को लेकर कहा कि हम किसी उद्योगपति के खिलाफ नहीं है. हमने पॉलिसी बनाई तो सबके लिए हुआ जबकि आपने पॉलिसी बनाई तो एक व्यक्ति के लिए बनाई और हमने पॉलिसी बनाई तो सबके लिए. यही झगड़े की जड़ है.

राजस्व मंत्री ने कहा कि हमारी मंशा साफ है. पक्ष विपक्ष जो भी सदस्य अपनी बात उठाएं अगर उसमें सच्चाई है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. न्यू में सैलरी करण और इतने किए हैं तो कोई शक नहीं ऐसे में हम ही आएंगे.

 

Trending news